ETV Bharat / state

हमीरपुर में दंपति से टप्पेबाजी, कागज की गड्डी थमाकर लूटे रुपये - दंपति से लूट

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दंपति के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कागज की गड्डी थमाकर पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

रुपये की जगह थमा दिए अखबार की नोटनुमा गड्डी
रुपये की जगह थमा दिए अखबार की नोटनुमा गड्डी
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:19 AM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक से प्रधानमंत्री आवास का रुपया निकालकर घर जा रहे एक दंपति के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने दंपति को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अखबार की नोटनुमा गड्डी पकड़ाकर उनसे पचास हजार रुपये लेकर फरार गए, जब उन्होंने रुमाल में बंधी अखबार की गड्डी देखी तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.

पीएम आवास की किस्त निकालने बैंक पहुंचे थे दंपति

सदर कोतवाली क्षेत्र के जरैली मड़इया गांव निवासी सिपाही लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी कुसमा के साथ प्रधानमंत्री आवास के पचास हजार रुपये की धनराशि निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा था. बैंक से रुपये निकालने के बाद वह पत्नी के साथ घर जा रहा था तभी दो लोग उसे मिले और वह लोग उसे
पोस्टमार्टम हाउस के पास ले गए और पत्नी से बैंक पर्ची लाने की बात कही, जिस पर कुसमा बैंक पर्ची लेने गई. इसी बीच दो अज्ञात लोगों ने उसे बहला फुसलाकर रूमाल में बंधे अखबार की नोटनुमा गड्डी थमाई और उससे पचास हजार रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.

रुपये की जगह थमा दी अखबार की नोटनुमा गड्डी

सिपाही लाल ने बताया कि जब उसकी पत्नी आई और उसने पूंछा कि रुपये कहां है तो उसने रूमाल खोला तो देखा कि वह अखबार थे. जिसके बाद पति पत्नी ने दोनों टप्पेबाजों को ढूंढ़ने लगे, लेकिन टप्पेबाजों का कहीं अता पता नहीं लगा.। थक-हार कर पीड़ित सिपाही लाल ने घटना की तहरीर कोतवाली में देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक से प्रधानमंत्री आवास का रुपया निकालकर घर जा रहे एक दंपति के साथ टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने दंपति को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अखबार की नोटनुमा गड्डी पकड़ाकर उनसे पचास हजार रुपये लेकर फरार गए, जब उन्होंने रुमाल में बंधी अखबार की गड्डी देखी तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है.

पीएम आवास की किस्त निकालने बैंक पहुंचे थे दंपति

सदर कोतवाली क्षेत्र के जरैली मड़इया गांव निवासी सिपाही लाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह अपनी पत्नी कुसमा के साथ प्रधानमंत्री आवास के पचास हजार रुपये की धनराशि निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा था. बैंक से रुपये निकालने के बाद वह पत्नी के साथ घर जा रहा था तभी दो लोग उसे मिले और वह लोग उसे
पोस्टमार्टम हाउस के पास ले गए और पत्नी से बैंक पर्ची लाने की बात कही, जिस पर कुसमा बैंक पर्ची लेने गई. इसी बीच दो अज्ञात लोगों ने उसे बहला फुसलाकर रूमाल में बंधे अखबार की नोटनुमा गड्डी थमाई और उससे पचास हजार रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.

रुपये की जगह थमा दी अखबार की नोटनुमा गड्डी

सिपाही लाल ने बताया कि जब उसकी पत्नी आई और उसने पूंछा कि रुपये कहां है तो उसने रूमाल खोला तो देखा कि वह अखबार थे. जिसके बाद पति पत्नी ने दोनों टप्पेबाजों को ढूंढ़ने लगे, लेकिन टप्पेबाजों का कहीं अता पता नहीं लगा.। थक-हार कर पीड़ित सिपाही लाल ने घटना की तहरीर कोतवाली में देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.