हमीरपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने किया. रैली में जिले के तमाम विद्यालयों की छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को खत्म करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली गई इस रैली का समापन कलेक्ट्रेट में हुआ.
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई. रैली ने जिला मुख्यालय का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि बेटियों के शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण समेत तमाम जिम्मेदारियों को गंभीरता के साथ निभाना चाहिए. बेटे और बेटियों के बीच फर्क नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. समाज को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए समाज को जागरूक होना होगा.
चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई इस रैली में चिकित्सा विभाग के तमाम आला अधिकारी समेत बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मौजूद रहे. जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से निकाली गई इस रैली का समापन कलेक्ट्रेट में हुआ.