ETV Bharat / state

जेके सीमेंट की फैक्ट्री में मजदूर की हुई मौत, मजदूरों ने नेशनल हाईवे 34 को किया जाम - up latest news updates

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन जेके सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की आकस्मिक मौत हो जाने से मजदूरों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.

etv bharat
जेके सीमेंट की फैक्ट्री में मजदूर की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:55 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की आकस्मिक मौत हो जाने से मजदूरों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. पीड़ित के परिवार ने फैक्ट्री से मुआवजे की मांग की है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नजरपुर में जेके कंपनी की एक फैक्ट्री निर्माणाधीन है. कंपनी में जिले के अलावा अन्य जिलों के मजदूर भी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. देवरिया में महेश आज ड्यूटी पूरी कर जैसे ही गेट तक आया अचानक चलते-चलते गिर गया. मृतक के मजदूर साथी जब तक कुछ समझ पाते मजदूर की मौत हो चुकी थी. इससे उसके अन्य मजदूर साथी उत्तेजित हो गये और काम ठप कर नेशनल हाइवे 34 पर जाम लगा दिया. साथ ही फैक्ट्री मैनेजमेंट से मुआवजे की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

मजदूर बद्दल सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसी गर्मी में हम लोग काम कर रहे हैं. साथी मजदूर महेश की मौत हो गई है. मृतक की तीन बेटियां और पत्नी हैं. उनके जीवनयापन के लिए मुआवजा मिलना चाहिए. निर्माणाधीन फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे मजदूर की मौत की सूचना पर फैक्ट्री मैनेजमेंट और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाए मजदूरों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया है. जाम में फंसे वाहनों को सुचारू कर दिया है. फिलहाल इस संबन्ध में फैक्ट्री मैनेजमेंट कुछ बोलने को तैयार नहीं है, जबकि सुमेरपुर थाना प्रभारी भरत कुमार का कहना है जाम खुलवा दिया है. मृतक एक दिन पहले बीमार था. तहरीर मिलने व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की आकस्मिक मौत हो जाने से मजदूरों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. पीड़ित के परिवार ने फैक्ट्री से मुआवजे की मांग की है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नजरपुर में जेके कंपनी की एक फैक्ट्री निर्माणाधीन है. कंपनी में जिले के अलावा अन्य जिलों के मजदूर भी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. देवरिया में महेश आज ड्यूटी पूरी कर जैसे ही गेट तक आया अचानक चलते-चलते गिर गया. मृतक के मजदूर साथी जब तक कुछ समझ पाते मजदूर की मौत हो चुकी थी. इससे उसके अन्य मजदूर साथी उत्तेजित हो गये और काम ठप कर नेशनल हाइवे 34 पर जाम लगा दिया. साथ ही फैक्ट्री मैनेजमेंट से मुआवजे की मांग करने लगे.

इसे भी पढ़े-शाहजहांपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

मजदूर बद्दल सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसी गर्मी में हम लोग काम कर रहे हैं. साथी मजदूर महेश की मौत हो गई है. मृतक की तीन बेटियां और पत्नी हैं. उनके जीवनयापन के लिए मुआवजा मिलना चाहिए. निर्माणाधीन फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे मजदूर की मौत की सूचना पर फैक्ट्री मैनेजमेंट और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाए मजदूरों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया है. जाम में फंसे वाहनों को सुचारू कर दिया है. फिलहाल इस संबन्ध में फैक्ट्री मैनेजमेंट कुछ बोलने को तैयार नहीं है, जबकि सुमेरपुर थाना प्रभारी भरत कुमार का कहना है जाम खुलवा दिया है. मृतक एक दिन पहले बीमार था. तहरीर मिलने व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.