हमीरपुर: जनपद की मुस्कुरा पुलिस ने रविवार को गहरौली गांव में छापा मारकर अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गुटखा बनाने के उपकरण, सामग्री और एक मशीन बरामद की है. जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.
मुस्करा पुलिस ने गहरौली निवासी सुभाष लोधी के घर से छापामार कार्रवाई कर अवैध फैक्ट्री संचालित करते हुए अवधेश कुमार, पुष्पेंद्र, पवन साहू को गिरफ्तार किया है. जबकि गहरौली गांव के आशीष, सुभाष लोधी, जरिया थाना क्षेत्र के परछा गांव निवासी अलखराम पुत्र हल्के प्रसाद मौके का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने मौके से गुटखा बनाने की मशीन, उपकरण, इलेक्ट्रानिक कांटा व 2 बोरा में कटी सुपारी, एक सफेद बोरी में मिक्स सुपारी गुटखा, एक बोरा में कटी लौंग की लकड़ी, तम्बाकू तीन काली बोरा व पुकार स्वादिष्ट सुपारी गुटखा , सुपाडी पाउच, ट्रैक्टर व एक इको वैन व बाइक बरामद की है.
आरोपियों को गिरफ्तार करने में इंस्पेक्टर बृजमोहन नन्दकिशोर यादव, दारोगा मुहम्मद सुल्तान सिपाही रजत सिंह, जीतेन्द्र कुमार यादव, अनुज यादव, सौरभ पटेल, विश्वनाथ प्रताप सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: फाइन लेने पर कॉलेज के चेयरमैन को डी फार्मा छात्र ने मारी थी गोली, आरोपी सहित 2 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: टोटल लॉस गाड़ियों के दस्तावेज की मदद से बेचते थे चोरी की कार, दो गिरफ्तार