हमीरपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को एल-1 कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे मरीजों की देखभाल भी होगी और दिक्कत होने पर उन्हें एल-2 हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा सकेगा. बीते 7 मई से जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा है, साथ ही मौतों का ग्राफ भी कम हुआ है.
कम हुई कोरोना मरीजों की संख्या
डेढ़ माह बाद मंगलवार को जिले में मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या दहाई के नीचे रही. मंगलवार को जिले में कोरोना के कुल 6 नए मामले मिले. वहीं, एक्टिव केसों में भी भारी गिरावट आई है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को सुमेरपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
मरीजों की उचित देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उठाया कदम
जिला कोविड सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डॉ. एमके वल्लभ ने बताया कि जनपद में मौजूदा समय में सवा सौ के आसपास कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि, जनपद के एल-1 और एल-2 हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करके उपचार करने की क्षमता इससे कहीं ज्यादा है. अभी तक बड़ी संख्या में केस निकल रहे थे, जिसके चलते दोनों अस्पताल भरे हुए थे. अब कुछ राहत हैं. ऐसे में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. टीमों के माध्यम से ऐसे मरीजों को सूचित किया जा रहा है कि वह एल-1 हॉस्पिटल सुमेरपुर में एडमिट होकर अपना उपचार कराएं ताकि उनकी उचित देखभाल और निगरानी होती रहे.
इसे भी पढ़ें: 'मेरा गांव कोरोना मुक्त' मिशन के साथ अधिकारी करें कामः सीएम योगी
इनमें से यदि किसी मरीज की स्थिति गंभीर होगी तो उसे समय से एल-2 हॉस्पिटल कुरारा में शिफ्ट किया जा सकेगा, ताकि उसका जीवन बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाला कोई भी मरीज जो अपनी इच्छा से एल-1 में एडमिट होना चाहता है, वह स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर आ सकता है.