हमीरपुर: जिले में भारी बारिश की वजह से नई दिल्ली से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे की हालत बहुत ही खराब हो गई है. किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हाईवे के किनारे मिट्टी की कटान होने से हाईवे के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी भी चैन की नींद सो रहे हैं.
बारिश की वजह से हाईवे की हालत खराब-
- जिला मुख्यालय के सिटी फॉरेस्ट के पास कई स्थानों पर स्टेट हाईवे के किनारे-किनारे की मिट्टी कट गई है.
- सड़क के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बरसात के साथ मिट्टी की कटान इसी तरह जारी रही तो जल्द ही हाईवे धंस जाएगा.
- जिला मुख्यालय को दिल्ली से जोड़ने वाले इस स्टेट हाईवे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं.
- इस मसले पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजीव कुमार श्रीवास्तव से सवाल किया गया है.
- पीडब्ल्यूडी सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और तो और हो रही कटान को जरा भी गंभीरता से नहीं लिया.
बारिश के कारण हाइवे के किनारे की मिट्टी तेजी से कट रही है. जिससे किसी भी दिन दुर्घटना हो सकती है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है वह किसी दुर्घटना के इंतजार में बैठे हुए हैं.
-राहगीर सुमित कुमार, कुरारा निवासी
पढ़ें-हमीरपुर :कबरई का पत्थर उद्योग ठप, व्यवसायियों और मजदूरों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़