हमीरपुर: हमीरपुर जनपद के राठ कदौरा (Rath Kadaura area of Hamirpur district) क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मसीदन में एक रोडवेज बस ने महिला को टक्कर मार दी. वहीं, हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुई महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पहले सीएचसी सरीला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां महिला की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया.
दरअसल, जलालपुर थाना क्षेत्र के मसीदन ग्राम निवासी रामकुंवर (45) पत्नी संकर अपने खेत में बने पशुबाड़े से बाल्टी में दूध लेकर घर जा रही थी, तभी कदौरा से झांसी जाने वाली रोडवेज बस ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.
इसे भी पढ़ें-एसएससी की परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन छात्र घायल
घटना के बाद कंडेक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया तो वहीं बस के चालक ने निजी साधन से परिजनों के साथ महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों की टीम से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
वहीं, इस घटना के बाद राहगीरों व ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ गया. हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर वकील अहमद ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, घटना से बस में सवार दर्जनों यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. बस को थाने में खड़ा कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप