ETV Bharat / state

UP Civic Elections : हमीरपुर के सात निकायों में गुरुवार को वोट की चोट, जानिए कैसी है तैयारी - हमीरपुर में मतदान केंद्र

हमीरपुर : जिले की चार नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में मतदान कराने की पुख्ता तैयारी प्रशासन ने कर ली है. कुल 2 लाख 328 वोटर शहर की सरकार का चुनाव करेंगे. बुधवार शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:46 AM IST

हमीरपुर : जिले की चार नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में गुरुवार को वोट की चोट पड़ेगी. कुल 2 लाख 328 वोटर शहर की सरकार का चुनाव करेंगे. सुबह सात बजे से लेकर शाम के छह बजे तक मतदान होगा. इसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. बुधवार को अलग-अलग स्थानों से 252 पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. हमीरपुर नगर पालिका, कुरारा और सुमेरपुर नगर पंचायत की 111 पोलिंग पार्टियों को सुमेरपुर मंडी स्थल से चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. इसी तरह राठ की 71 और मौदहा नगर पालिका की 50 पोलिंग पार्टियां संबंधित मंडी समिति से बूथों को रवाना हुई. नगर पंचायत गोहांड और सरीला के लिए 20 पोलिंग पार्टियों राजकीय इंटर कॉलेज सरीला से बूथों को भेजी गई. शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर पहुंच चुकी थीं.


सदर नगर पालिका के 19 मतदान केंद्रों के 52 बूथों में वोट डाले जाएंगे. पूरे क्षेत्र को दो जून और छह सेक्टरों में बांटा गया है. कुरारा नगर पंचायत के नौ मतदान केंद्रों के 15 बूथ में वोटिंग होगी. इस पूरे क्षेत्र को सिंगल जोन और दो सेक्टर में बांटा गया है. इसी प्रकार सुमेरपुर के 12 मतदान केंद्रों के 44 बूथों में वोट डाले जाएंगे. यहां दो जोन और चार सेक्टर बनाए गए हैं. अपर जिला अधिकारी रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि सदर तहसील के तीनों निकायों हमीरपुर, कुरारा, सुमेरपुर के लिए 111 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. इनमें हमीरपुर के लिए 52, कुरारा के लिए 15 तथा सुमेरपुर के लिए 44 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. पोलिंग पार्टियों में कुल 333 पुरुष एवं 111 महिला कर्मियों को लगाया गया है. कुल 13 पोलिंग पार्टियां तीनों निकायों के लिए रिजर्व में रखी गई हैं. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान प्रेक्षक अमरपाल सिंह, अपर जिला अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, आरटीओ सहित मंडी सचिव बृजेश निगम आदि मौजूद रहे.


नगर पालिका राठ के 22 मतदान केंद्रों के 71 बूथ में वोटिंग होगी. राठ को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है. मौदहा नगर पालिका के 11 मतदान केंद्रों के 50 बूथों में वोटिंग होगी. इसे भी दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है. नगर पंचायत गोहांड के छह मतदान केंद्रों के 10 बूथों और सरीला नगर पंचायत के सात मतदान केंद्रों के दस बूथों में वोटिंग होगी. इन दोनों पंचायतों को एक जोन और दो सेक्टरों में बांटा गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने किया सुसाइड, फ्रांस में रह रही पत्नी से था मनमुटाव

हमीरपुर : जिले की चार नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में गुरुवार को वोट की चोट पड़ेगी. कुल 2 लाख 328 वोटर शहर की सरकार का चुनाव करेंगे. सुबह सात बजे से लेकर शाम के छह बजे तक मतदान होगा. इसकी सभी तैयारियां हो चुकी हैं. बुधवार को अलग-अलग स्थानों से 252 पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. हमीरपुर नगर पालिका, कुरारा और सुमेरपुर नगर पंचायत की 111 पोलिंग पार्टियों को सुमेरपुर मंडी स्थल से चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. इसी तरह राठ की 71 और मौदहा नगर पालिका की 50 पोलिंग पार्टियां संबंधित मंडी समिति से बूथों को रवाना हुई. नगर पंचायत गोहांड और सरीला के लिए 20 पोलिंग पार्टियों राजकीय इंटर कॉलेज सरीला से बूथों को भेजी गई. शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर पहुंच चुकी थीं.


सदर नगर पालिका के 19 मतदान केंद्रों के 52 बूथों में वोट डाले जाएंगे. पूरे क्षेत्र को दो जून और छह सेक्टरों में बांटा गया है. कुरारा नगर पंचायत के नौ मतदान केंद्रों के 15 बूथ में वोटिंग होगी. इस पूरे क्षेत्र को सिंगल जोन और दो सेक्टर में बांटा गया है. इसी प्रकार सुमेरपुर के 12 मतदान केंद्रों के 44 बूथों में वोट डाले जाएंगे. यहां दो जोन और चार सेक्टर बनाए गए हैं. अपर जिला अधिकारी रमेशचंद्र तिवारी ने बताया कि सदर तहसील के तीनों निकायों हमीरपुर, कुरारा, सुमेरपुर के लिए 111 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. इनमें हमीरपुर के लिए 52, कुरारा के लिए 15 तथा सुमेरपुर के लिए 44 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. पोलिंग पार्टियों में कुल 333 पुरुष एवं 111 महिला कर्मियों को लगाया गया है. कुल 13 पोलिंग पार्टियां तीनों निकायों के लिए रिजर्व में रखी गई हैं. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान प्रेक्षक अमरपाल सिंह, अपर जिला अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, आरटीओ सहित मंडी सचिव बृजेश निगम आदि मौजूद रहे.


नगर पालिका राठ के 22 मतदान केंद्रों के 71 बूथ में वोटिंग होगी. राठ को दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है. मौदहा नगर पालिका के 11 मतदान केंद्रों के 50 बूथों में वोटिंग होगी. इसे भी दो जोन और छह सेक्टरों में बांटा गया है. नगर पंचायत गोहांड के छह मतदान केंद्रों के 10 बूथों और सरीला नगर पंचायत के सात मतदान केंद्रों के दस बूथों में वोटिंग होगी. इन दोनों पंचायतों को एक जोन और दो सेक्टरों में बांटा गया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने किया सुसाइड, फ्रांस में रह रही पत्नी से था मनमुटाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.