ETV Bharat / state

हमीरपुर: अनदेखी का शिकार खंडेह के अद्भुत नक्काशीदार मंदिर - हमीरपुर मंदिर ताजा खबर

हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र स्थित खंडेह गांव में दो ऐसे मंदिर हैं जिनकी दिव्यता और भव्यता अपने आप में विशेष महत्व रखती है. प्रशासन की अनदेखी के कारण इन मंदिरों की स्थिति खराब हो गई है.

हमीरपुर का खंडेह स्थित मंदिर
हमीरपुर का खंडेह स्थित मंदिर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:23 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र स्थित खंडेह गांव में दो ऐसे मंदिर हैं जिनकी दिव्यता और भव्यता अपने आप में विशेष महत्व रखती है. मंदिरों की भव्यता देखकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन मंदिरों को बनाने वालों ने हस्तकला व दस्तकारी का ऐसा नायाब नमूना पेश किया है. यहां की नक्काशी की खूबसूरती को शब्दों में बखान करना बेहद मुश्किल है. सैकड़ों वर्ष पुराने इन मंदिरों में पत्थरों पर कारीगरों ने हाथ से शानदार नक्काशी उकेरी है.

अनदेखी का शिकार नक्काशीदार मंदिर
अद्भुत नक्काशी से बने मंदिरजिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर बसे खंडेह गांव में सैकड़ों साल पुराने दो मंदिर हैं. राम जानकी मंदिर व भगवान शिव का भव्य मंदिर जो करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. राम जानकी मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर में पत्थरों पर सम्पूर्ण रामकथा, महाभारत व कृष्ण लीला के प्रसंग चित्रित हैं. मंदिर में पत्थरों पर उकेरी गई नक्काशी बेहद बारिक है. वहीं शिव मंदिर में नीलम का दिव्य शिवलिंग स्थापित है. मंदिर में पत्थरों पर हजारों की संख्या में छोटी-छोटी मूर्तियां इतनी सफाई से बनी हुई हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु वास्तुशिल्प की इस कला को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
etv bharat
निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक

आईना-ए-अकबरी में खंडेह रियासत का जिक्र
मंदिर के पुजारी मदन कुमार दुबे बताते हैं कि खंडेह गांव में बने यह दोनों मंदिर लगभग 400-500 वर्ष पुराने हैं. उन्होंने बताया कि मुगल सम्राट अकबर के काल में रचित आईना-ए-अकबरी किताब में खंडेह रियासत का जिक्र है. इसके अलावा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध इतिहासकार वृंदा लाल वर्मा ने भी खंडेह रियासत का जिक्र अपने लेखों में किया है. उन्होंने बताया कि गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि यह मंदिर बनने के बाद वर्षों तक वीरान पड़े रहे. मंदिर में पत्थरों पर छोटे-छोटे चित्र इतनी सफाई से उकेरे गए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि है कि इन्हें किसी देवदूत या स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में देख-रेख ना होने के कारण मंदिर में बनी पत्थरों की मूर्तियों में क्षरण होने लगा है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश के पर्यटन अधिकारियों ने किया मंदिर का निरीक्षण

पुजारी मदन कुमार दुबे का कहना है कि जिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह मंदिर अब तक दुर्दशा के शिकार है. हस्त कला का अद्भुत नमूना होने के बावजूद इन मंदिरों को अभी तक ख्याति नहीं मिल पाई है. लेकिन गांव वासियों के प्रयास के चलते बीते कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक रवि कुमार एनजी मंदिर का दौरा करने पहुंचे. जिससे गांव वासियों में मंदिर के कायाकल्प की उम्मीद जगी है.

वहीं गांव में रहने वाले रामबाबू दुबे बताते हैं कि मंदिर में पत्थरों पर जैसी नक्काशी की गई है, उस तरह की नक्काशी जल्दी देखने को नहीं मिलती, लेकिन खंडेह गांव में स्थिति इन अद्भुत एवं प्राचीन मंदिरों में देख-रेख ना होने के चलते मूर्तियों में क्षरण होने लगा है. ऐसे में पर्यटन महानिदेशक का दौरा किसी उम्मीद से कम नहीं है.

हमीरपुर: जिले के मौदहा तहसील क्षेत्र स्थित खंडेह गांव में दो ऐसे मंदिर हैं जिनकी दिव्यता और भव्यता अपने आप में विशेष महत्व रखती है. मंदिरों की भव्यता देखकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन मंदिरों को बनाने वालों ने हस्तकला व दस्तकारी का ऐसा नायाब नमूना पेश किया है. यहां की नक्काशी की खूबसूरती को शब्दों में बखान करना बेहद मुश्किल है. सैकड़ों वर्ष पुराने इन मंदिरों में पत्थरों पर कारीगरों ने हाथ से शानदार नक्काशी उकेरी है.

अनदेखी का शिकार नक्काशीदार मंदिर
अद्भुत नक्काशी से बने मंदिरजिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर बसे खंडेह गांव में सैकड़ों साल पुराने दो मंदिर हैं. राम जानकी मंदिर व भगवान शिव का भव्य मंदिर जो करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. राम जानकी मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियां स्थापित हैं. मंदिर में पत्थरों पर सम्पूर्ण रामकथा, महाभारत व कृष्ण लीला के प्रसंग चित्रित हैं. मंदिर में पत्थरों पर उकेरी गई नक्काशी बेहद बारिक है. वहीं शिव मंदिर में नीलम का दिव्य शिवलिंग स्थापित है. मंदिर में पत्थरों पर हजारों की संख्या में छोटी-छोटी मूर्तियां इतनी सफाई से बनी हुई हैं कि यहां आने वाले श्रद्धालु वास्तुशिल्प की इस कला को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
etv bharat
निरीक्षण करते उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक

आईना-ए-अकबरी में खंडेह रियासत का जिक्र
मंदिर के पुजारी मदन कुमार दुबे बताते हैं कि खंडेह गांव में बने यह दोनों मंदिर लगभग 400-500 वर्ष पुराने हैं. उन्होंने बताया कि मुगल सम्राट अकबर के काल में रचित आईना-ए-अकबरी किताब में खंडेह रियासत का जिक्र है. इसके अलावा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध इतिहासकार वृंदा लाल वर्मा ने भी खंडेह रियासत का जिक्र अपने लेखों में किया है. उन्होंने बताया कि गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि यह मंदिर बनने के बाद वर्षों तक वीरान पड़े रहे. मंदिर में पत्थरों पर छोटे-छोटे चित्र इतनी सफाई से उकेरे गए हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि है कि इन्हें किसी देवदूत या स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में देख-रेख ना होने के कारण मंदिर में बनी पत्थरों की मूर्तियों में क्षरण होने लगा है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश के पर्यटन अधिकारियों ने किया मंदिर का निरीक्षण

पुजारी मदन कुमार दुबे का कहना है कि जिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह मंदिर अब तक दुर्दशा के शिकार है. हस्त कला का अद्भुत नमूना होने के बावजूद इन मंदिरों को अभी तक ख्याति नहीं मिल पाई है. लेकिन गांव वासियों के प्रयास के चलते बीते कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक रवि कुमार एनजी मंदिर का दौरा करने पहुंचे. जिससे गांव वासियों में मंदिर के कायाकल्प की उम्मीद जगी है.

वहीं गांव में रहने वाले रामबाबू दुबे बताते हैं कि मंदिर में पत्थरों पर जैसी नक्काशी की गई है, उस तरह की नक्काशी जल्दी देखने को नहीं मिलती, लेकिन खंडेह गांव में स्थिति इन अद्भुत एवं प्राचीन मंदिरों में देख-रेख ना होने के चलते मूर्तियों में क्षरण होने लगा है. ऐसे में पर्यटन महानिदेशक का दौरा किसी उम्मीद से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.