ETV Bharat / state

हमीरपुर: कल से खुलेंगे मंदिरों के कपाट, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा सख्ती से पालन - हमीरपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार से खुलने वाले धार्मिक स्थल, होटल्स, मॉल के संबंध में डीएम ने बैठक की. डीएम ने कहा कि सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती के साथ पालन करना होगा.

hamirpur dm
डीएम ने पदाधिकारियों संग बैठक की.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:20 PM IST

हमीरपुर: लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से बंद चल रहे धार्मिक स्थल समेत होटल, मॉल आदि खुलने की अनुमति दे दी गई है. इसके कारण जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बैठक की. दूसरी ओर मंदिर खुलने से पूर्व नगरपालिका के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चौरा देवी, सिंहमहेश्वर और गौरा देवी मंदिर को सैनिटाइज भी किया.

बैठक में डीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोई भी पुजारी और श्रद्धालु मास्क के बिना प्रवेश नहीं करेगा. धर्म स्थल में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालु अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर में स्थापित मूर्तियों और पवित्र ग्रन्थों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी.

धार्मिक परिसर के बाहर स्थित दुकानों आदि पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. होटल, रेस्टोरेंट आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाए. वहां पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए.

डीएम ने कहा कि सोमवार से मिलने वाली सभी प्रकार की छूट कंटेनमेंट जोन के बाहर ही मिलेंगी. बैठक के दौरान एसपी श्लोक कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी संतोष कुमार सिंह समेत सभी एसडीएम, सीओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, धर्मगुरु और अन्य संबंधित मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: सपाई बोले, बिजली बिल और स्कूल की फीस माफ हो

हमीरपुर: लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से बंद चल रहे धार्मिक स्थल समेत होटल, मॉल आदि खुलने की अनुमति दे दी गई है. इसके कारण जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बैठक की. दूसरी ओर मंदिर खुलने से पूर्व नगरपालिका के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय स्थित चौरा देवी, सिंहमहेश्वर और गौरा देवी मंदिर को सैनिटाइज भी किया.

बैठक में डीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोई भी पुजारी और श्रद्धालु मास्क के बिना प्रवेश नहीं करेगा. धर्म स्थल में प्रवेश से पूर्व श्रद्धालु अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर में स्थापित मूर्तियों और पवित्र ग्रन्थों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी.

धार्मिक परिसर के बाहर स्थित दुकानों आदि पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा. होटल, रेस्टोरेंट आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाए. वहां पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए.

डीएम ने कहा कि सोमवार से मिलने वाली सभी प्रकार की छूट कंटेनमेंट जोन के बाहर ही मिलेंगी. बैठक के दौरान एसपी श्लोक कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी संतोष कुमार सिंह समेत सभी एसडीएम, सीओ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, धर्मगुरु और अन्य संबंधित मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: सपाई बोले, बिजली बिल और स्कूल की फीस माफ हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.