हमीरपुर: जनपद में कोरोना वायरस का कोई केस न मिलने से हमीरपुर को ग्रीन जोन में रखा गया था. लेकिन चिल्ली गांव में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं प्रशासन लोगों के सैंपल लेने के निर्देश जारी कर दिया है. जिले में अब तक कुल 561 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 502 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन हुआ सतर्क
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सचान ने बताया कि जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि की गई है. वहीं जिन व्यक्तियों में खांसी, जुकाम जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, उन सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्धों का सैंपल लेने का काम तेजी से शुरू कर दिया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में चार डायलिसिस के मरीजों का भी सैंपल लिया गया है. इसके साथ ही बाहर से आए कुछ युवाओं के भी सैंपल लिए गए हैं. इस तरह से जिले में कुल 29 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया हैं. वहीं अब तक कुल 561 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुका है, जिनमें से 502 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.