हमीरपुरः जिले में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में 6 युवकों द्वारा छात्रा को निर्वस्त्र कर उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गई थीं. वायरल वीडियो हमीरपुर (Hamirpur viral video city forest) सदर कोतवाली क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त और आरोपी लखन खंगार पुत्र राजू खंगार निवासी भवानी थाना मौदहा को कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही बीट आरक्षी अनुराग को अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया गया है.
एसपी शुभम पटेल के मुताबिक 16 अगस्त को छात्रा एक युवक के साथ सिटी फारेस्ट घूमने गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने छात्रा को पकड़कर निर्वस्त्र कर पीटा था. वीडियो में छात्रा दया की भीख मांग रही थी. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आगे न बढ़ाएं. ऐसे वीडियो को शेयर करना कानूनी रूप से अपराध है.
एसपी ने बताया कि इस मामले को हमीरपुर थाने की पुलिस ने स्वताः संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रहे 6 दरिंदो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनके मुताबिक आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की और लड़के का अभी तक पता नहीं चल सका है. उसकी तलाश की जा रही है. छात्रा के मिलने के बाद ही पता चलेगा कि उसके गैंगरेप हुआ है या नहीं. एसपी के मुताबिक पीड़िता शहर के बाहर की भी हो सकती है.
एसपी शुभम पटेल ने बताया की पीड़ित की तलाश की जा रही है. छात्रा के मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था या नहीं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. हमीरपुर में डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल वीके मिश्रा ने मौका का निरीक्षण किया. वहीं, इस मामले को लेकर मायावती ने ट्वीट कर यूपी में जंगलराज का जिक्र किया.
-
1. बाँदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है व विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. बाँदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है व विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 19, 20221. बाँदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है व विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) August 19, 2022