हमीरपुर: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद बेखौफ दबंगों ने पूर्व प्रधान व उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्यारों की तलाश के लिए भारी पुलिस बल छानबीन में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव निवासी जितेंद्र यादव पुत्र पृथ्वीराज यादव अपने छोटे भाई धीरेंद्र के साथ मंगलवार शाम खेत से घर लौट रहे थे. जब वह कपिल के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक फायरिंग होने लगी. गोली की सूचना पर पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव भी मौके पर पहुंच गए. भगदड़ में पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव व उसके बड़े पुत्र जितेंद्र यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धीरेंद्र यादव गोली लगने से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज से गांव में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धीरेंद्र यादव को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र अपने भाई धीरेंद्र के साथ खेत से लौट रहे थे. जब वह कपिल के घर से निकले तभी वहां पहले से घात लगाए कपिल, संजय, रामसेवक, प्रदीप तथा दो अन्य ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने बताया कि घटना में जितेंद्र व पृथ्वीराज की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है.
20 माह पहले भी हुआ था खूनी संघर्ष
ददरी गांव में दोहरे हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, सीओ अखिलेश राजन ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसके पूर्व 22 जनवरी 2019 को 20 माह पहले चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में दो पक्षों के बीच गोली और लाठियां, कुल्हाड़ी चली थी. जिसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हुए थे. तब पृथ्वीराज यादव का साथ कपिल ने दिया था. बताया जाता है कि आरोपित और मृतक एक ही पक्ष के थे और इन लोगों में आपसी तालमेल अच्छा था, लेकिन कुछ दिन पहले मुकदमे के खर्च को लेकर विवाद हुआ था, जो हत्या का कारण बना. पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव के 2 पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. एक पुत्री की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी, जबकि दो पुत्री विवाहित हैं और छोटा पुत्र धीरेंद्र अविवाहित है.
मुकदमे के खर्च को लेकर चल रहा था विवाद
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण मुदकमे में खर्च को लेकर हुआ है. बताया कि करीब दो ढाई साल पूर्व गांव के ही एक युवक की हत्या के प्रयास में पूर्व प्रधान पुत्र जितेंद्र यादव, संजय, कपिल, कपिल के माता पिता जेल गए थे. सभी जमानत पर बाहर आ गए थे. मुकदमे में खर्च हुए रुपयों को लेकर जितेंद्र का संजय व कपिल से विवाद चल रहा था. आरोपित मौके से फरार हैं. जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.