ETV Bharat / state

पीएम मोदी जैसा बनना चाहते हैं विदेशी नेता : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

हमीरपुर में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती ने सोमवार को सरीला में भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे विश्व की सोच में परिवर्तन आया है. इसी वजह से विदेशी नेता भी नरेंद्र मोदी जैसा बनने की बात करते है.

etv bharat
हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की जनसभा
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:55 PM IST

हमीरपुर: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती ने सोमवार को सरीला में भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे विश्व की सोच में परिवर्तन आया है. इसी वजह से विदेशी नेता भी नरेंद्र मोदी जैसा बनने की बात करते है. केंद्र व प्रदेश सरकार नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. 2029 तक भारत दुनिया का सुपर पावर बन जायेगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही.

सरीला नगर के राजा महिपाल सिंह क्रीडा स्थल पर आयोजित जनसभा में उमा भारती ने कहा कि श्री राम हमारी आस्था हैं. गरीबों के लिए रोटी-रोजगार मुहैया कराना भी हमारी प्राथमिकता है. पहले मुगलों ने हमारे आस्था के प्रतीकों पर हमला किया. अग्रेंजो ने हमारी बुद्धि व विचारों पर हमला किया. इससे लोगों में यह धारणा पैदा हो गई कि विदेशी सोच के बगैर विकास संभव नहीं है. मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोच को बदलते हुए देशी सोच के आधार पर काम करने का निर्णय लिया. इसी का नतीजा है कि विदेशी नेता भी अब नरेंद्र मोदी जैसा बनने की बात कह रहे हैं.

उमा भारती ने कहा कि यहां के किसानों को बिजली बीज और खाद समय पर मिल जाए तो वह किसी मदद के मोहताज नही रहेंगे. इसकी पूर्ति वर्तमान सरकार कर रही है. वहीं सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछली सरकारों में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. उनके नेताओं ने जमीनों पर कब्जा करने का काम किया. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चूक गए तो फिर आपको उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि वो दुर्घटना से हिन्दू बने हैं. लेकिन अब भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो रामलला को साष्टांग दंडवत करता है. सपा-बसपा के साथ ही प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहन जी चुनाव के समय अचानक प्रकट हो गई है. इन पर भरोसा करना उचित नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की स्टार प्रचारक उमा भारती ने सोमवार को सरीला में भाजपा प्रत्याशी मनीषा अनुरागी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे विश्व की सोच में परिवर्तन आया है. इसी वजह से विदेशी नेता भी नरेंद्र मोदी जैसा बनने की बात करते है. केंद्र व प्रदेश सरकार नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. 2029 तक भारत दुनिया का सुपर पावर बन जायेगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही.

सरीला नगर के राजा महिपाल सिंह क्रीडा स्थल पर आयोजित जनसभा में उमा भारती ने कहा कि श्री राम हमारी आस्था हैं. गरीबों के लिए रोटी-रोजगार मुहैया कराना भी हमारी प्राथमिकता है. पहले मुगलों ने हमारे आस्था के प्रतीकों पर हमला किया. अग्रेंजो ने हमारी बुद्धि व विचारों पर हमला किया. इससे लोगों में यह धारणा पैदा हो गई कि विदेशी सोच के बगैर विकास संभव नहीं है. मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सोच को बदलते हुए देशी सोच के आधार पर काम करने का निर्णय लिया. इसी का नतीजा है कि विदेशी नेता भी अब नरेंद्र मोदी जैसा बनने की बात कह रहे हैं.

उमा भारती ने कहा कि यहां के किसानों को बिजली बीज और खाद समय पर मिल जाए तो वह किसी मदद के मोहताज नही रहेंगे. इसकी पूर्ति वर्तमान सरकार कर रही है. वहीं सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछली सरकारों में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी. उनके नेताओं ने जमीनों पर कब्जा करने का काम किया. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चूक गए तो फिर आपको उसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि वो दुर्घटना से हिन्दू बने हैं. लेकिन अब भारत को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जो रामलला को साष्टांग दंडवत करता है. सपा-बसपा के साथ ही प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहन जी चुनाव के समय अचानक प्रकट हो गई है. इन पर भरोसा करना उचित नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.