हमीरपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूते रहे चित्रकूट धाम मंडल के एकमात्र जिले हमीरपुर में भी कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. मुस्कुरा थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट जालौन में कोरोना पॉजिटिव आई थी. यह युवक वहां डायलिसिस कराने गया था.
स्वास्थ्य विभाग अब युवक के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर जांच कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन पूरे गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही युवक के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटा रहा है.
बांदा में युवक को किया गया भर्ती
सीएमओ आर. के. सचान ने बताया कि बीते 6 मई को युवक उरई के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस करवाने गया था. वहीं हुई जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित युवक को बांदा के L-2 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
परिवार को किया क्वारंटाइन
उन्होंने बताया कि संक्रमित युवक के पिता, भाई और भांजे को छानी सीएचसी में क्वारंटाइन किया गया है. पत्नी और बच्चे को होम क्वारंटाइन करने के साथ उनका सैंपल लिया गया है.
बताते चलें कि चित्रकूट धाम मंडल का एकमात्र जिला हमीरपुर अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता था. जिस कारण ग्रीन जोन में शुमार इस जिले के लोगों को लॉकडाउन में सहूलियतें दी गई थीं, लेकिन कोरोना मामले की पुष्टि होने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.