ETV Bharat / state

हमीरपुर: डीएम ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण - हमीरपुर प्रशासन

यूपी के आजमगढ़ में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बुधवार को मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर जेई और तकनीकी सहायक को अल्टीमेटम भी दिया.

etv bharat
डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 6:23 PM IST

हमीरपुर: जनपद में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बुधवार को कुरारा और सुमेरपुर ब्लॉक के गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने जेई और तकनीकी सहायक को अल्टीमेटम दिया.

डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सबसे पहले सुमेरपुर ब्लाॅक के कुंडौरा गांव के मारका तालाब पर पहुंचे. यहां उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत 2.40 लाख रुपये की लागत से हो रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुल 54 मजदूर कार्य करते पाए गए. इसमें से आठ प्रवासी मजदूर थे. डीएम को मौके पर तालाब में पानी जाने के लिए बनाए गए इनलेट सही नहीं मिले. साथ ही तालाब की मिट्टी ठीक ढंग से मेड़ों पर न डलवाने पर जेई और तकनीकी सहायक को भी कड़ी चेतावनी दी गई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इनलेट सही कराने के निर्देश दिए.

इसके बाद डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कुंडौरा गांव में मलिहा नाले का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान नाले में से इधर-उधर मिट्टी डाले जाने और चौड़ाई कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नाले की खुदाई मानक के अनुसार की जाए. मिट्टी ठीक ढंग से नाले के मेड़ों पर डाली जाए. उन्होंने नाले के सौंदर्यीकरण और इसकी खाई में पौधारोपण कराने को भी कहा.

डीएम ने निर्देश दिए कि जल के परंपरागत स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाए. उन्होंने मनरेगा के जेई और तकनीकी सहायक को ठीक ढंग से कार्य करने की चेतावनी दी. उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्य में आगे गड़बड़ी पाए जाने पर जेई और तकनीकी सहायक को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए. इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी कुरारा आदि मौजूद रहे.

हमीरपुर: जनपद में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बुधवार को कुरारा और सुमेरपुर ब्लॉक के गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने जेई और तकनीकी सहायक को अल्टीमेटम दिया.

डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सबसे पहले सुमेरपुर ब्लाॅक के कुंडौरा गांव के मारका तालाब पर पहुंचे. यहां उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत 2.40 लाख रुपये की लागत से हो रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुल 54 मजदूर कार्य करते पाए गए. इसमें से आठ प्रवासी मजदूर थे. डीएम को मौके पर तालाब में पानी जाने के लिए बनाए गए इनलेट सही नहीं मिले. साथ ही तालाब की मिट्टी ठीक ढंग से मेड़ों पर न डलवाने पर जेई और तकनीकी सहायक को भी कड़ी चेतावनी दी गई. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इनलेट सही कराने के निर्देश दिए.

इसके बाद डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कुंडौरा गांव में मलिहा नाले का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान नाले में से इधर-उधर मिट्टी डाले जाने और चौड़ाई कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नाले की खुदाई मानक के अनुसार की जाए. मिट्टी ठीक ढंग से नाले के मेड़ों पर डाली जाए. उन्होंने नाले के सौंदर्यीकरण और इसकी खाई में पौधारोपण कराने को भी कहा.

डीएम ने निर्देश दिए कि जल के परंपरागत स्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाए. उन्होंने मनरेगा के जेई और तकनीकी सहायक को ठीक ढंग से कार्य करने की चेतावनी दी. उन्होंने मनरेगा के तहत कराए जा रहे विकास कार्य में आगे गड़बड़ी पाए जाने पर जेई और तकनीकी सहायक को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए. इस मौके पर सीडीओ कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी कुरारा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 24, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.