हमीरपुरः कानपुर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सभी बैंक कर्मियों समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी थी कि वे जनपद में ही रहकर ड्यूटी करें. यदि कोई दूसरे जनपद से आकर ड्यूटी करेगा तो जिला प्रशासन उसके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन की कार्रवाई करेगा.
जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद गुरुवार को कानपुर-हमीरपुर सीमा पर पुलिस सख्ती साफ देखने को मिली. जिले की सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को सख्त रुख अपनाते हुए कई वाहनों का चालान किया. इससे अफरा-तफरी मच गई और तमाम वाहन चालक वापस लौट गए. इस बीच कुछ बैंक व स्वास्थ्य कर्मी भी मिले और पुलिस ने उनका चालान कर दिया. पुलिस ने तकरीबन 15 बैंक व स्वास्थ्यकर्मियों का चालान किया.
सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लाॅकडाउन का पालन करते की हिदायत दी. वहीं गुरुवार को पुलिस ने पैदल व साइकिल से आने-जाने वालों को भी वापस कर दिया. ताकि जिले को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त रखा जा सके.