हमीरपुर: बारिश के चलते इन दिनों नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. यमुना में नाव पलटने से उसमें सवार आठ लोग नदी में डूब गये. उनमें से छह लोग सकुशल नदी से निकल आये, जबकि दो लोग लापता हैं. गोताखोर और मछुआरों की मदद से डूबे लोगों को पुलिस खोजने में जुटी है. नाव में सवार लोग यमुना पार कर फतेहपुर जा रहे थे.
पढ़ें- हमीरपुर में बीजेपी नेता की गला रेतकर हत्या
यमुना की लहरों में समायी नाव
- घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के पास यमुना नदी की है.
- बारिश के चलते इन दिनों यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है.
- पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई.
- नाव में आठ लोग सवार थे.
- छह लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो लापता हैं.
- पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने में लगी है.
यमुना नदी को पार कर फतेहपुर जाने के लिए एक छोटी नाव में आठ लोग सवार थे, लेकिन बीच जलधारा में पहुंचने पर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सुरौली बुजुर्ग निवासी धर्मी की पत्नी निशा और फतेहपुर जनपद के चांदपुर गांव निवासी जगन्नाथ अभी तक लापता हैं.
-हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक