हमीरपुर : अमेरिका की ओलिविया वेन का हमीरपुर का छोरा सचिन शर्मा इतना भा गया कि उसके साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया. सचिन अमेरिका में ही जॉब करते हैं. दोनों शादी करने के लिए भारत आए और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया. एक दिन पहले गुरुवार को हुई शादी में दुल्हन का परिवार भी शामिल हुआ. शादी में शामिल हुए लोगों की निगाहें अमेरिकी दुल्हन पर टिकी रहीं.
सचिन ने अमेरिका में की पढ़ाई, वहीं करने लगे जॉब
हमीरपुर के भिलावां के नरायन नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी महेश शर्मा और इनकी पत्नी उमा शर्मा पिछले कई दिनों से विदेशी बहू के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे. महेश शर्मा ने बताया कि उनके बड़े पुत्र सचिन शर्मा ने बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई अमेरिका में की. वहीं रहते हुए जॉब भी करने लगा. इसी दौरान सचिन की ओलिविया वेन से दोस्ती हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. बात शादी की आई तो सचिन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने को ओलिविया को तैयार कर लिया. ओलिविया भी दो दिन पूर्व अपनी मां के साथ सचिन के घर आ गईं. इसके बाद गुरुवार को उसने सचिन के साथ सात फेरे लिए.
ओलिविया के पिता की हो चुकी है मृत्यु, मां आईं शादी कराने
ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली हैं ओलिविया के पिता डनवेन की वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी. ओलिविया सचिन से शादी करने को अपनी मां नैन डो के साथ भारत आईं. ओलिविया को भारतीय रीति-रिवाज काफी पसंद हैं. पिता महेश शर्मा ने बताया कि सचिन काफी समय से अमेरिका में ही रहकर जॉब कर रहा था. उसे ग्रीन कार्ड मिला हुआ है. अब अमेरिकी नागरिक ओलिविया से शादी होने के बाद सचिन को वहां की नागरिकता भी मिल जाएगी. इस अनोखी शादी की जिले के अलावा आसपास खूब चर्चा हो रही है. सचिन के घर महिलाओं का तांता लगा हुआ है.