हमीरपुर: जिले में बेतवा नदी में संचालित मौरंग खदान में रविवार को अपर जिलाधिकारी के साथ खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खदान से दो पोकलैंड मशीनें और अलग-अलग जगहों से मौरंग से भरे 12 ओवर लोडेड ट्रक पकड़े गए हैं. टीम की तरफ से कार्रवाई कर ओवर लोडेड ट्रक सीज कर दिए गए. खनन क्षेत्र से निर्धारित खनन से अधिक खनन को देखते हुए टीम की तरफ से नाप-जोख की जा रही है. एफआईआर के साथ ही जुर्माना वसूली की तैयारी है.
इसके साथ ही सरीला से वापस लौटते समय एडीएम ने छानी गांव में बिना परमिशन के अवैध मौरंग डंप को सीज कर दिया. डंप करने वालों के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी गई है. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से मौरंग कारोबारियों में हड़कंप मचा गया है.
![अवैध खनन पर एडीएम ने की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hmr-01-moram-khand-chhalemari-upc10087_02012022190930_0201f_1641130770_36.jpg)
बता दें कि जलालपुर थानाक्षेत्र के रिरुआ बुजुर्ग गांव के पास बेतवा नदी में मौरंग खदान है. यहां पर लगातार अवैध खनन के साथ ओवर लोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर रविवार को एडीएम रमेशचंद्र व तहसीलदार सरीला श्यामनारायण शुक्ला के नेतृत्व में खदान निरीक्षक, खनिज सर्वेयर के साथ राजस्व विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम ने खदान खंड संख्या 22/14 से टीम ने दो पोकलैंड मशीने बरामद की हैं.
![दो पोकलैण्ड मशीनें व मौरंग से भरे 12 ओवरलोडेड ट्रक सीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-hmr-01-moram-khand-chhalemari-upc10087_02012022190930_0201f_1641130770_132.jpg)
एडीएम रमेशचंद्र ने बताया कि पट्टाधारक अतीकुर्रहमान ने खनन सीमांकन से अधिक खनन किया है. इसकी नाप-जोख की जा रही है. पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. तय सीमा से अधिक पर खनन पर जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसके अलावा छापे के दौरान कुल 12 मौरंग से भरे ओवर लोडेड ट्रक भी पकड़े गए हैं. इन सभी को सीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- उपजिलाधिकारी ने पकड़े अवैध खनन करते वाहन, दो डंपर और एक जेसीबी सीज
एडीएम ने बताया कि सरीला से वापस लौटते समय छानी गांव में किए गए मौरंग डंप का भी निरीक्षण किया गया. यहां बिना परमिशन के भारी मात्रा में मौरंग का डंप किया गया है. इसकी नापतौल कराई जा रही है. डंप को सीज कर डंप करने वालों के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी गई है. बताया कि रिरुआ बुजुर्ग में संचालित मौरंग खदान में नियमों की अनदेखी की गई है. पट्टाधारक ने यहां 360 डिग्री पर घूमने वाला कैमरा भी नहीं लगवाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप