हमीरपुर: सुमेरपुर पुलिस ने बुधवार को जाल में फंसा कर वसूली करने वाली एक महिला को उसके साथी युवक के साथ गिरफ्तार किया है. महिला पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रही थी, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को दो मोबाइल और 15 सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने हनीट्रैप मामले का किया खुलासा
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी इस्लाम अहमद ने सूचना दी थी कि उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
दो साल पहले जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार महिला सोमवती और सहयोगी संजय निषाद ने करीब दो साल पहले इस्लाम अहमद को अपने जाल में फंसा कर उनका अश्लील वीडियो बनाया था, जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें ब्लैकमेल कर लगभग 20 लाख रुपये वसूल भी लिए थे. उसी बीच एक रोडवेज कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
रंगे हाथों गिरफ्तार हुए आरोपी
बीते दिनों जेल से रिहा हुए दोनों आरोपियों ने एक बार फिर इस्लाम अहमद को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और डेढ़ लाख रुपये की मांग की. इस्लाम के सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को डेढ़ लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: मामूली नोंकझोक में मासूम की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इस्लाम अहमद की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सोमवती और सहयोगी संजय निषाद को डेढ़ लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
-संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक