ETV Bharat / state

हमीरपुर: निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसा, 4 सुरक्षाकर्मी घायल - Bundelkhand Expressway

हमीरपुर से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में यूपीडा सहायता की एक पेट्रोलिंग कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दौरान कई सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल झांसी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

हादसा.
हादसा.
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 3:28 PM IST

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार की रात पेट्रोलिंग कर रही यूपीडा सहायता की इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में गश्ती दल के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया. तीन जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे यूपीडा सहायता इनोवा कार में गश्ती दल के 4 सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग के बाद राठ जा रहे थे. इस दौरान जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अचानक गाड़ी के सामने कोई जंगली जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में सुरक्षाकर्मी हीरा सिंह(52) पुत्र जयसिंह निवासी पठानपुरा, हरी(52) पुत्र जगमोहन निवासी पठानपुरा, अमित परिहार(42) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मल्हेटा थाना मझगवां, रामदास(40) पुत्र विश्वनाथ निवासी पठानपुरा बुरी तरह घायल हो गए.

etv bharat
खाईं में गिरी कार

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, एक की मौत

हादसे के बाद सभी को राठ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में उपनिरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
दुर्घटनाग्रस्त कार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में बुधवार की रात पेट्रोलिंग कर रही यूपीडा सहायता की इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में गश्ती दल के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया. तीन जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे यूपीडा सहायता इनोवा कार में गश्ती दल के 4 सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग के बाद राठ जा रहे थे. इस दौरान जरिया थाना क्षेत्र के इटैलिया बाजा गांव के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अचानक गाड़ी के सामने कोई जंगली जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में सुरक्षाकर्मी हीरा सिंह(52) पुत्र जयसिंह निवासी पठानपुरा, हरी(52) पुत्र जगमोहन निवासी पठानपुरा, अमित परिहार(42) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मल्हेटा थाना मझगवां, रामदास(40) पुत्र विश्वनाथ निवासी पठानपुरा बुरी तरह घायल हो गए.

etv bharat
खाईं में गिरी कार

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलटी कार, एक की मौत

हादसे के बाद सभी को राठ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में उपनिरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
दुर्घटनाग्रस्त कार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 7, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.