ETV Bharat / state

हमीरपुर में नदी के किनारे चरवाहे को मिले मुगलकालीन सोने के 10 सिक्के - हमीरपुर में मुगलकालीन सिक्के

हमीरपुर में चंद्रावल नदी के किनारे अति प्राचीन 10 सिक्के मिले हैं. सिक्कों पर अरबी और फारसी भाषा में लिखा हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है ये सिक्के मुगल काल के हो सकते हैं.

Etv Bharat
Mughal era coins in Hamirpur
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 5:20 PM IST

हमीरपुर: सिसोलर थाना इलाके से निकली चंद्रावल नदी (Chandrawal river) के किनारे बहुत पुराने 10 सोने (Gold Coins) के सिक्के मिले हैं. इतने पुराने सिक्के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है. सिसोलर थाना का कहना है कि सिक्कों को जांच के लिए भेजा जाएगा. सिक्कों पर अरबी और फारसी भाषा में लिखा हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है ये सिक्के मुगल काल (Mughal era gold coins) के हो सकते हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सिक्कों के बारे में कुछ बताया जा सकेगा.

सिसोलर थाना क्षेत्र के परेहटा गांव निवासी दीनदयाल पुत्र धनुआ अपने जानवरों को चंद्रावल नदी के किनारे बजरंगबली मंदिर के पास चरा रहा था. यहां पर मिट्टी के बड़े बड़े टीले बने हुए हैं. बारिश के चलते एक टीले की मिट्टी खिसक गई थी, जिसके नीचे प्राचीन कलीन समय के सोने के सिक्के दिखाई देने लगे. इस पर दीनदयाल की नजर पड़ी तो उसने सिक्कों उठा लिया. इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्के मिलने वाली जगह को सील कर दिया है.

वहीं, सिसोलर थानाध्यक्ष हिमांशु सैनी ने बताया कि 16 अगस्त को एक चरवाहा अपने जानवरों को नदी के किनारे चरा रहा था. यहां और जानवर चराने वाले भी मौजूद थे. इनसे 10 सिक्के बरामद कर लिए गए हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी ने सिक्कों के जांच के आदेश दिए हैं. ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी के टीले के नीचे 10 सोने के सिक्कों से अधिक दीनदयाल को मिले थे.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश

हमीरपुर: सिसोलर थाना इलाके से निकली चंद्रावल नदी (Chandrawal river) के किनारे बहुत पुराने 10 सोने (Gold Coins) के सिक्के मिले हैं. इतने पुराने सिक्के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है. सिसोलर थाना का कहना है कि सिक्कों को जांच के लिए भेजा जाएगा. सिक्कों पर अरबी और फारसी भाषा में लिखा हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है ये सिक्के मुगल काल (Mughal era gold coins) के हो सकते हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही सिक्कों के बारे में कुछ बताया जा सकेगा.

सिसोलर थाना क्षेत्र के परेहटा गांव निवासी दीनदयाल पुत्र धनुआ अपने जानवरों को चंद्रावल नदी के किनारे बजरंगबली मंदिर के पास चरा रहा था. यहां पर मिट्टी के बड़े बड़े टीले बने हुए हैं. बारिश के चलते एक टीले की मिट्टी खिसक गई थी, जिसके नीचे प्राचीन कलीन समय के सोने के सिक्के दिखाई देने लगे. इस पर दीनदयाल की नजर पड़ी तो उसने सिक्कों उठा लिया. इसकी जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिक्के मिलने वाली जगह को सील कर दिया है.

वहीं, सिसोलर थानाध्यक्ष हिमांशु सैनी ने बताया कि 16 अगस्त को एक चरवाहा अपने जानवरों को नदी के किनारे चरा रहा था. यहां और जानवर चराने वाले भी मौजूद थे. इनसे 10 सिक्के बरामद कर लिए गए हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. डीएम चंद्रभूषण त्रिपाठी ने सिक्कों के जांच के आदेश दिए हैं. ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी के टीले के नीचे 10 सोने के सिक्कों से अधिक दीनदयाल को मिले थे.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में हुई दरिंदगी पर महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट, DGP मुख्यालय ने दिये ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.