गोरखपुरः प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. जनपद के पिपराइच क्षेत्र में बुधवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल और एसपी नॉर्थ अरविंद पांडेय संक्रमित के गांव पहुंचे. एहतियात के तौर पर पीड़ित के गांव को सील कर सैनिटाइज कर दिया गया.
मुंबई से लौटा युवक कोरोना संक्रमित
चरगावा विकास खंड के परमेश्वरपुर ग्रामसभा में 15 मई को मुंबई से लौटे दो युवकों को क्वारंटाइन किया गया था. 17 मई को उसमें से एक युवक को बुखार और गले में खराश होने की शिकायत पर दोनों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से एक की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई तो वहीं एक की रिपोर्ट निगेटिव मिली.
गांव को किया गया सील
परमेश्वरपुर के कठऊर प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटाइन किए गए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया . साथ ही सील किए गए पूरे गांव को प्रशासन ने सैनेटाइज कराने का कार्य शुरू कर दिया है.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसपी नॉर्थ ने निगरानी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में किसी भी व्यक्ति को बुखार, सर्दी या खांसी होने पर तुरन्त स्वास्थ्य टीम से जांच कराएं.