ETV Bharat / state

गोरखपुर: अर्थी ले जाते वक्त पुलिस ने कब्जे में लिया शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा के जंगल सखनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी पर ले जाते समय शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गोरखपुर के जंगली सखनी में युवक की मौत.
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 12:38 PM IST

गोरखपुरः गुलरिहा इलाके के जंगल सखनी में एक नवयुवक का लहूलुहान शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि छत से गिरने पर युवक की मौत हुई है. साथ ही बताया कि मृतक को मिर्गी भी आती थी.

जंगली सखनी में युवक की मौत.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी के काशीपुर टोला निवासी सुभाष का पुत्र राजेश (25) छोटा मोटा ठेका लेकर टाईल्स लगाने का काम अपने बड़े भाई महेश के साथ करता था. पड़ोसी गांव जंगल डुमरी नंबर दो के बगला टोला निवासी दुर्गेश वर्मा की दुकान में दोनों भाई टाईल्स लगाने का काम कर रहे थे. सोमवार की शाम को उसी दुकान पर किसी बात को लेकर दोनो भाईयों महेश और राजेश के बीच हाथापाई हुई थी.

स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को घर भेज दिया था. वहीं उसके गांव काशीपुर के लोगों में दबी जुबान में चर्चा है कि पिता सुभाष, बड़ा भाई महेश और राजेश के बीच मारपीट हुई थी. करीब दस वर्ष पहले मृतक की सगी मां की मौत होने के बाद उसके पिता ने इंद्रावती से विवाह कर लिया. पहली पत्नी से चार लड़का और एक लड़की है. वहीं दूसरी पत्नी से एक लड़का और एक लड़की है. मृतक के कुल पांच भाई और एक बहन है.
पुलिस को नहीं लगी भनक
राजेश की मौत मंगलवार की शाम करीब 5-6 बजे हो गई थी.आस-पड़ोस के गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन हल्के में तैनात गुलरिहा पुलिस को भनक तक नहीं लगी. बुधवार की सुबह किसी ने इसकी सूचना थाने पर दी. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर अर्थी लेकर निकलने वाले ही थे कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में पुलिस ने शव को अर्थी पर से ही कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गोरखपुरः बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मृतक के सिर से टपक रहा था खून
जब पुलिस मृतक की लाश को अर्थी से ऑटो रिक्शा में रखवाने लगी तो उसके सिर से ताजा खून बह रहा था, जिसे देख कर यह अंदाजा लग रहा था कि उसके सिर पर गम्भीर चोट लगी है.

ये भी पढ़ें: 157 साल की रामलीला को पीएम मोदी का मिला बधाई संदेश, आयोजकों में उत्साह
सीसीटीवी में कैद है मारपीट का फुटेज
जंगल डुमरी नंबर दो के बंगाल टोला पर जिस दुकान पर टाईल्स लगाने का दोनों भाई काम कर रहे थे. वहां सोमवार को मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षण मनोज कुमार राय फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद पांडेय, एसपी नॉर्थ

गोरखपुरः गुलरिहा इलाके के जंगल सखनी में एक नवयुवक का लहूलुहान शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि छत से गिरने पर युवक की मौत हुई है. साथ ही बताया कि मृतक को मिर्गी भी आती थी.

जंगली सखनी में युवक की मौत.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी के काशीपुर टोला निवासी सुभाष का पुत्र राजेश (25) छोटा मोटा ठेका लेकर टाईल्स लगाने का काम अपने बड़े भाई महेश के साथ करता था. पड़ोसी गांव जंगल डुमरी नंबर दो के बगला टोला निवासी दुर्गेश वर्मा की दुकान में दोनों भाई टाईल्स लगाने का काम कर रहे थे. सोमवार की शाम को उसी दुकान पर किसी बात को लेकर दोनो भाईयों महेश और राजेश के बीच हाथापाई हुई थी.

स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को घर भेज दिया था. वहीं उसके गांव काशीपुर के लोगों में दबी जुबान में चर्चा है कि पिता सुभाष, बड़ा भाई महेश और राजेश के बीच मारपीट हुई थी. करीब दस वर्ष पहले मृतक की सगी मां की मौत होने के बाद उसके पिता ने इंद्रावती से विवाह कर लिया. पहली पत्नी से चार लड़का और एक लड़की है. वहीं दूसरी पत्नी से एक लड़का और एक लड़की है. मृतक के कुल पांच भाई और एक बहन है.
पुलिस को नहीं लगी भनक
राजेश की मौत मंगलवार की शाम करीब 5-6 बजे हो गई थी.आस-पड़ोस के गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन हल्के में तैनात गुलरिहा पुलिस को भनक तक नहीं लगी. बुधवार की सुबह किसी ने इसकी सूचना थाने पर दी. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर अर्थी लेकर निकलने वाले ही थे कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में पुलिस ने शव को अर्थी पर से ही कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: गोरखपुरः बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
मृतक के सिर से टपक रहा था खून
जब पुलिस मृतक की लाश को अर्थी से ऑटो रिक्शा में रखवाने लगी तो उसके सिर से ताजा खून बह रहा था, जिसे देख कर यह अंदाजा लग रहा था कि उसके सिर पर गम्भीर चोट लगी है.

ये भी पढ़ें: 157 साल की रामलीला को पीएम मोदी का मिला बधाई संदेश, आयोजकों में उत्साह
सीसीटीवी में कैद है मारपीट का फुटेज
जंगल डुमरी नंबर दो के बंगाल टोला पर जिस दुकान पर टाईल्स लगाने का दोनों भाई काम कर रहे थे. वहां सोमवार को मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षण मनोज कुमार राय फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद पांडेय, एसपी नॉर्थ

Intro:पिपराइच गोरखपुरः गुलरिहा इलाके के जंगल सखनी में एक नवयुवक का लहूलुहान शव पुलिस ने हत्या की आशंका में अर्थी से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मृतक के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि छत से गिरने पर युवक की मृत गई है मृतक को मृगी भी आती थी. फिलहाल ग्रामीणों में मृतक के पिता बड़े भाई के और मृतक के बीच मारपीट की चर्चा जोरों पर है.

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल सखनी के काशीपुर टोला निवासी सुबाष का पुत्र राजेश 25 वर्ष टाईल्स लगाने का काम छोटा मोटा ठीका लेकर अपने बड़े भाई महेश के साथ करता था. पढोसी गांव जंगल डुमरी नंबर दो के बगला टोला निवासी दुर्गेश वर्मा की दुकान में दोनो भाई टाईल्स लगाने का काम कर रहे थे. सोमवार की शाम को उसी दुकान पर किसी बात को लेकर दोनो भाई महेश और राजेश के बीच हथापाई हुई थी. स्थानीय लोगों ने बीचोबीच कर दोनो को घर भेज दिया था. वहीं उसके गांव काशीपुर के लोगों में दबीजुबान में चर्चा है कि पिता सुबास बड़ा भाई महेश और राजेश के बीच मारपीट हुई थी. मृतिका की शौतेली मां इन्द्रावती के मुताबिक राजेश की मौत कल शाम करीब पांच छह बजे हुई थी.

Body:करीब दस वर्ष पहले मृतक की सगी मां का मौत होने के बाद उसके पिता ने शौतेली मां इन्द्रावती से विवाह कर लिया. पहली पत्नी से चार लड़का एक लड़ की है. वही दूसरे पत्नी से एक लड़का एक लड़की है.
मृतक के कुल पांच भाई और एक बहन है. बड़ा भाई रमेश बाहर रहता है. उससे छोटा भाई महेश भी विदेश रहता था. वहां से आने के बाद मृतक रजेश के साथ काम करता था. चौथे नंबर का भाई मुकेश अभी विदेश है. शौतेली मां का पुत्र जो सबसे सबसे छोटा भाई मनीष घर पर ही रहते है. उसकी एक छोटी बहन ममता है. जिसका अभी विवाह नही हुआ है. यह दोनो शौतेली मां की सन्तान है.

*गुलरिहा पुलिस को नही लगी भनक*

राजेश की मौत मंगलवार की शाम करीब 5-6 बजे हो गई थी.आसपढोस के गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई लेकिन हल्के में तैनात गुलरिहा पुलिस को भनक तक नही लगी. बुधवार की सुबह किसी ने इसकी सूचना थाने पर दिया. परीजन शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर अर्थी लेकर निकलने वाले ही थे की स्थानीय पुलिस मौके पर पहूंच गई.आनन फानन पुलिस ने शव को अर्थी पर से ही कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Conclusion:
*मृतक के सिर से टपक रहा था खून*
जब पुलिस मृतक की लाश को अर्थी से आटो रिक्शा में रखवाने लगी तो उसके सिर से ताजा खून चू रहा था जिससे देख कर यह अंदाज लग रहा था कि उसके सिर पर गम्भीर चोट लगी है.

*सीसीटीवी में कैद है मारपीट का फूटेज*
जंगल डुमरी नंबर दो के बंगाल टोला पर जिस दुकान पर टाईल्स लगाने का दोनो भाई काम कर रहे थे वहां सोमवार को मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में फूटेज में मारपीट की घटना रिकार्ड है. स्थानीय लोगों की निगाह पुलिस की कर्यवाही और घटना के खुलासा होने का इन्तजार है.

इस संबंध में गुलरिहा प्रभारी निरीक्षण मनोज कुमार राय फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने कोई तहरीर नही दिया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भे दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही सच्चाई सामने आएगी.


रफिउल्लाह अन्सारी--8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुरः






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.