गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने दिग्विजय नाथ डिग्री कॉलेज के संवाद भवन में अप्रवासी भारतीयों के साथ भारत के मन की बात संवाद में हिस्सा लिया. जिसमें प्रवासियों से मुख्यमंत्री ने सीधासंवाद किया और उन्हेंमिलने वाली सुविधाएं और समस्याओं के बारे में जाना.
मोदी हैं तो सब संभव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के मन की बात संवाद के बाद प्रेस वार्ता की और मीडिया से बात करते हुए बताया कि विगत 1 सप्ताह से पूरादेश आतंकवाद की लड़ाई का साक्षी बना है.पूरी दुनियाभारत के शौर्य और पराक्रमदेखरहीहै, और यह प्रधानमंत्री मोदीके नेतृत्व में संभव हो पाया है. पूरा देश अभिनंदन के स्वागत में दिल से जुड़ा हुआ है.हमारे एयरपोर्ट के विंग कमांडर ने जिस तरह अपने साहस का परिचय दिया, वह काबिल-ए-तारिफहै.हमारा देश बहुत पहले से शौर्य गाथा के लिए पहचाना जाता है. याद कीजिए 14 फरवरी की घटना को पूरा देश एक साथ खड़ा था, उन्हें विश्वास था कि मोदीहैं.
मोदीने 1 दिन बाद भारतवासियों से वादा किया था कि वह आतंकवाद का खात्मा करेंगेऔर शहीदों की तेरहवीसे ठीक 1 दिन पहले उन्होंने एयर सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरे दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करा दिया.देश और जनहित में निर्णय लेने की इच्छा शक्ति उनके अंदर है, जब मोदी पीएम बने थे तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में ग्यारहवे स्थान पर थी.अब अर्थव्यवस्था छठे स्थान पर है, आने वाले समय में दुनिया मे तीसरा बनाएंगे, क्योंकि देश को विश्वास है कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है.
उन्होंने कहा कि कोई गरीब सोचा था कि उसे 5 लाख की चिकित्सा सुविधा, शौचालय, बिजली, मकान और अन्य सुविधाएं मिलेंगी,लेकिन यह सब प्रधामनंत्रीहैं जिनकी वजह से संभव हो सका है.भारत के मन की बात अप्रवासी भारतीयों के साथ कर प्रधामनंत्री के कार्यों को उन तक पहुंचा रहे हैं, विकास और सुशासन के बल पर आने वाले 5 साल में प्रधामनंत्री के नेतृत्व वाली सरकार महाशक्ति के रूप में भारत को दुनिया के सामने लेकर आएगी.इस मन की बात के जरिए हम प्रवासियों से सीधा संवाद कर रहे हैं और उनके सुझावों को भी ले रहे हैं.