ETV Bharat / state

गोरखपुर: वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए तकनीकी कार्यशाला का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में प्रदूषण बढ़ने और उसपर रोकथाम करने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

etv bharat
गोरखपुर में कार्यशाला का हुआ आयोजन.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:08 AM IST

गोरखपुर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर की ओर से यूनिसेफ लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में वायु प्रदूषण की रोकथाम, नीति निर्माण और अंतर विभागीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

गोरखपुर में कार्यशाला का हुआ आयोजन.

कार्यशाला में वायु प्रदूषण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, कृषि, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, मौसम विभाग, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व्यवसायिक संगठन आदि क्षेत्रों से जुड़े विभागीय अधिकारी विशेषज्ञ और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. जनपद में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के विधिक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • गोरखपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यशाला में प्रदूषण फैलाने वाले कारकों और उनकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई.
  • इसमें आईआईटीएम पुणे के वैज्ञानिक प्रोफेसर गुफरान बेग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
  • गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

प्रोफेसर गुफरान बेग, निदेशक, सफर परियोजना ने बताया कि इस कार्यशाला में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों और उसके निवारण के उपायों के बारे में चर्चा की गई. आपदा प्रबंधन गोरखपुर के साथ मिलकर किन-किन स्थलों पर सफर वैन तैनात की जाएगी, इसके बारे में भी संबंधित लोगों से चर्चा की गई.

वायु प्रदूषण के न्यूनीकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जनपद में स्थापित हो रहे समस्त उद्योग केंद्रों को शहर से काफी दूर स्थापित किया जा रहा है, जिससे उसका प्रभाव जनमानस पर कम हो. जिले में सफर परियोजना लागू होने से हम बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगा सकेंगे. हमें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण कम फैलाने पर भी विचार करना होगा.
- के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

गोरखपुर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर की ओर से यूनिसेफ लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में वायु प्रदूषण की रोकथाम, नीति निर्माण और अंतर विभागीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

गोरखपुर में कार्यशाला का हुआ आयोजन.

कार्यशाला में वायु प्रदूषण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, कृषि, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, मौसम विभाग, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व्यवसायिक संगठन आदि क्षेत्रों से जुड़े विभागीय अधिकारी विशेषज्ञ और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. जनपद में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के विधिक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • गोरखपुर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यशाला में प्रदूषण फैलाने वाले कारकों और उनकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई.
  • इसमें आईआईटीएम पुणे के वैज्ञानिक प्रोफेसर गुफरान बेग मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
  • गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

प्रोफेसर गुफरान बेग, निदेशक, सफर परियोजना ने बताया कि इस कार्यशाला में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों और उसके निवारण के उपायों के बारे में चर्चा की गई. आपदा प्रबंधन गोरखपुर के साथ मिलकर किन-किन स्थलों पर सफर वैन तैनात की जाएगी, इसके बारे में भी संबंधित लोगों से चर्चा की गई.

वायु प्रदूषण के न्यूनीकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जनपद में स्थापित हो रहे समस्त उद्योग केंद्रों को शहर से काफी दूर स्थापित किया जा रहा है, जिससे उसका प्रभाव जनमानस पर कम हो. जिले में सफर परियोजना लागू होने से हम बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगा सकेंगे. हमें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण कम फैलाने पर भी विचार करना होगा.
- के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी

Intro:गोरखपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा यूनिसेफ लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर में वायु प्रदूषण की रोकथाम नीति निर्माण व अंतर विभागीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु तकनीकी कार्यशाला का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सफर परियोजना भारत सरकार प्रमुख वैज्ञानिक आईआईटीएम पुणे प्रोफेसर गुफरान बैग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने किया।

कार्यशाला में वायु प्रदूषण, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, कृषि, आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, मौसम विभाग, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, व्यवसायिक संगठन आदि क्षेत्रों से जुड़े विभागीय अधिकारी विशेषज्ञ व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जनपद में बढ़ते वायु प्रदूषण के रोकथाम के विधिक पहलुओं पर विचार विमर्श किया तथा वायु प्रदूषण न्यूनीकरण हेतु रोड मैप बनाने तथा शुद्ध करने पर विशेष जोर दिया गया।


Body:इस मौके पर जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा वायु प्रदूषण के न्यूनीकरण हेतु उठाए जा रहे। प्रशासनिक कदम और उपायों के बारे में जनपद में स्थापित हो रहे समस्त ने उद्योग केंद्रों को शहर से काफी दूर स्थापित किया जा रहा है। जिससे उसका प्रभाव जनमानस पर कम हो साथ ही सफर परियोजना जनपद गोरखपुर में लागू होने से तकनीकी जानकारियों के तहत हम बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगा सकेंगे। वही हमें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण कम से कम फैले इस पर भी विचार करना होगा घरेलू उपकरणों से फैलने वाले वायु प्रदूषण को भी ध्यान में रखना होगा।

बाइट के विजेंद्र पांडियन जिलाधिकारी

वही मुख्य अतिथि प्रोफेसर गुफरान भेज ने वायु प्रदूषण से संबंधित अध्ययन पूर्वानुमान विश्लेषण हेतु भारत के चार प्रमुख महानगरों में संचालित सफर पर योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के कारणों प्रमुख कारकों निवारण के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा इस कार्यशाला में की गई है। हम आपदा प्रबंधन गोरखपुर के साथ मिलकर किन-किन स्थलों पर सफर वैन तैनात की जाएगी। इस बारे में भी संबंधित लोगों से चर्चा की गई है विद्यालयों से प्रदूषण नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम की जरूरत है। लोगों को जागरूक करना पड़ेगा कि घरेलू उपकरणों से होने वाले वायु प्रदूषण हमारे लिए कितने हानिकारक है। इसके बारे में जन-जन को यह जानकारी देनी होगी आने वाले समय में वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए हमें अभी से कमर कसने की जरूरत है।

बाइक प्रोफेसर गुफरान बेग, निदेशक सफर परियोजना भारत सरकार प्रमुख वैज्ञानिक आईआईटीएम पुणे


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.