गोरखपुरः गुलरिहा पुलिस ने चार लाख के कीमती चोरी के मोबाइल के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि झारखंड की रहने वाली महिला भीख मांगने के बहाने लोगों के घर में घुसकर कीमती मोबाइल को लेकर फरार हो जाती थी. महिला की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की शिनाख्त करते हुए मोगलाहा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग चार लाख की कीमत के 26 मोबाइल बरामद किए हैं.
मोबाइलों को नेपाल बेचने जा रही थी महिला
गुलरिहा थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को विजय प्रताप मौर्य ने घर में घुसकर पांच मोबाइल चोरी होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसके खुलासे के लिए टीम को लगाया गया था. गुलरिहा थाना प्रभारी रवि कुमार राय को सूचना मिली कि एक महिला झोले में बड़ी संख्या में मोबाइल लिए हुए है. वह मोबाइलों को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में है.
महिला से 26 मोबाइल हुए बरामद
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रामकेश, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल कामेश्वर दुबे, कांस्टेबल राजीव यादव और महिला कांस्टेबल रंजू मिश्रा ने घेराबंदी करके महिला को हिरासत में लिया गया. इस दौरान महिला की तलाशी ली गई. महिला के झोले में 26 मोबाइल मिले हैं. जिसमें से पांच मोबाइल गुलरिहा थाने पर पंजीकृत हैं. 21 अन्य मोबाइल गोरखपुर व अन्य जनपदों के घर में घुसकर चोरी किए.
झारखंड निवासी है महिला चोर
महिला झारखंड के जादूगोरा की रहने वाली है. महिला का नाम डोली सोबर पुत्री नसी सोबर पत्नी बिट्टू राव है. महिला को गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जा रहा है. वहीं बरामद 26 मोबाइलों में से 16 की शिनाख्त कर ली गई है. 10 मोबाइल की शिनाख्त करनी बाकी है. जिन्हें उनके स्वामी को सुपुर्द किया जाएगा.