गोरखपुर: झंगहा एरिया के बोहाबार पुल के पास गोर्रा नदी में एक महिला अपनी दो बच्चियों संग नदी में कूद गई. राहगीरों और आसपास के लोगों ने दोनों बच्चियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं महिला की तलाश अभी जारी है.
- झंगहा थाना क्षेत्र के खुरहुरी गांव की थी महिला.
- गोर्रा नदी में महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ बोहाबार पुल के पास नदी में छलांग लगा दी.
- पुलिस को नदी के किनारे महिला और छोटी बच्ची के दो जोड़ी चप्पलें बरामद हुई हैं.
- दोनों बच्चियों की उम्र तीन वर्ष और डेढ़ वर्ष है.
- आसपास के लोगों ने बड़ी बच्ची को बचा लिया है, जबकि छोटी बच्ची की मौत हो गई.
- घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा जायजा लिया.
एक महिला जिसका पता नहीं चल सका है. वह अपनी दो बच्चियों के साथ मंगलवार दोपहर को बोहाबार पुल के पास नदी में कूद गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाले, जिमसें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची बदहवास हो गई है, जो पास के गौबडौर चौकी पर सुरक्षित है.
-त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, एसडीएम