ETV Bharat / state

गोरखपुर: महिला ने 2 बच्चियों संग नदी में लगाई छलांग - महिला अपनी दो बच्चियों संग नदी में कूद गयी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला अपनी दो बच्चियों संग नदी में कूद गई. राहगीरों और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत करके दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई.

दो बच्चों संग नदी में कूदी महिला.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:22 AM IST

गोरखपुर: झंगहा एरिया के बोहाबार पुल के पास गोर्रा नदी में एक महिला अपनी दो बच्चियों संग नदी में कूद गई. राहगीरों और आसपास के लोगों ने दोनों बच्चियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं महिला की तलाश अभी जारी है.

घटना की जानकारी देते एसडीएम.
  • झंगहा थाना क्षेत्र के खुरहुरी गांव की थी महिला.
  • गोर्रा नदी में महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ बोहाबार पुल के पास नदी में छलांग लगा दी.
  • पुलिस को नदी के किनारे महिला और छोटी बच्ची के दो जोड़ी चप्पलें बरामद हुई हैं.
  • दोनों बच्चियों की उम्र तीन वर्ष और डेढ़ वर्ष है.
  • आसपास के लोगों ने बड़ी बच्ची को बचा लिया है, जबकि छोटी बच्ची की मौत हो गई.
  • घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा जायजा लिया.

एक महिला जिसका पता नहीं चल सका है. वह अपनी दो बच्चियों के साथ मंगलवार दोपहर को बोहाबार पुल के पास नदी में कूद गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाले, जिमसें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची बदहवास हो गई है, जो पास के गौबडौर चौकी पर सुरक्षित है.
-त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, एसडीएम

गोरखपुर: झंगहा एरिया के बोहाबार पुल के पास गोर्रा नदी में एक महिला अपनी दो बच्चियों संग नदी में कूद गई. राहगीरों और आसपास के लोगों ने दोनों बच्चियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं महिला की तलाश अभी जारी है.

घटना की जानकारी देते एसडीएम.
  • झंगहा थाना क्षेत्र के खुरहुरी गांव की थी महिला.
  • गोर्रा नदी में महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ बोहाबार पुल के पास नदी में छलांग लगा दी.
  • पुलिस को नदी के किनारे महिला और छोटी बच्ची के दो जोड़ी चप्पलें बरामद हुई हैं.
  • दोनों बच्चियों की उम्र तीन वर्ष और डेढ़ वर्ष है.
  • आसपास के लोगों ने बड़ी बच्ची को बचा लिया है, जबकि छोटी बच्ची की मौत हो गई.
  • घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा जायजा लिया.

एक महिला जिसका पता नहीं चल सका है. वह अपनी दो बच्चियों के साथ मंगलवार दोपहर को बोहाबार पुल के पास नदी में कूद गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाले, जिमसें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची बदहवास हो गई है, जो पास के गौबडौर चौकी पर सुरक्षित है.
-त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, एसडीएम

Intro:चौरी चौरा।झंगहा एरिया के बोहाबार पुल के पास गोर्रा नदी में अपने दो बच्चियों संग नदी में एक महिला कूद गई।राहगीरों व आसपास के लोगो के दोनों बच्चियों को कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला ।जिसमें से एक बच्ची कि मौत हो गई ,जबकि महिला की तलाश जारी।मौके पर एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा व स्थानीय पुलिस भी निरीक्षण कर जानकारी लिया है।
Body:एसडीएम ने बताया कि एक महिला जिसका पता नही चल सका है वह कहा कि हैं अपने दो बच्चियों के साथ मंगलवार दोपहर को बोहाबार पुल के पास नदी में कूद गई।स्थानीय लोग दोनों बच्चियों को बाहर निकाले जिमसें से एक कि मौत हो गई।दूसरी बच्ची बदहवास हो गई है।पास के गौबडौर चौकी पर सुरक्षित है।
Conclusion:अभी नदी मे कुदी महिला की तलाश जारी है।गोर्रा नदी के किनारे जहा से महिला नदी में कूदी थी।वहां से पुलिस को एक महिला और एक छोटी बच्ची के एक एक जोड़ी चप्पलें बरामद हुई है।वही महिला की तलाश जारी है।घटना को लगभग चार घण्टे बीत गए है। महिला की पहचान हो गई है ।हालांकि नदी से उसे ढूढ़ा नही जा सका है।उधर गौबडौर चौकी में मौजूद मासूम घटना के बाद से अपना पता बताने में असमर्थ है।उसकी उम्र लगभग ढाई वर्ष है।जानकारी के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के खुरहुरी निवासी बेचन यादव की पुत्री मीना की शादी करौता निवासी पिंटू के साथ हुई थी ।मीना मंगलवार को अपनी दो बच्चियों शिवानी तीन वर्ष तथा पूजा डेढ वर्ष के साथ बोहाबार स्थित गोर्रा नदी में छलांग लगाई इसमें छोटी बच्ची पूजा की मौत हो गई तथा दूसरी बच्ची शिवानी को आसपास के लोगो ने जिंदा बचा लिया।खबर लिखे जाने तक महिला का शव नहीं मिल सका है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने भी पहुचकर जायजा लिया ।

बाइट--त्रिवेणी प्रसाद वर्मा एसडीएम चौरी चौरा

अरुण यादव ईटीवी भारत चौरी चौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.