ETV Bharat / state

गोरखपुर में चोक नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग - drain

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पिपराइच नगर पंचायत में जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने खुद ही नाले को साफ कराने के लिए नाले में उतर पड़े. पिछले दिनों हुए बारिश के कारण नगर पंचायत में गढ़वा चौक पर जलभराव से दुकानदार तथा स्थानीय लोगों का जीना मोहाल कर रखा था.

नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:49 AM IST

गोरखपुरः लगातार हो रही बारिश से चोक हुए नालों ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने खुद ही नाले की सफाई का बीड़ा उठाया.

नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग.

क्या है पूरा मामला-

  • जनपद के पिपराइच नगर पंचायत में स्थित गढ़वा चौक सड़क पर जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बन गई थी.
  • लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • दुकानदारों का कहना है कि दो वर्षों से नाले की साफ-सफाई उचित ढंग से न होने के कारण जलभराव की नौबत आ गई.
  • लोगों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.
  • जलभराव से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की .
  • नाले की सफाई न होने पर आक्रोशित हो कर स्थानीय लोग खुद ही नाले में उतर गए और सफाई करने में जुट गए.

एक सप्ताह से बारिश का पानी चौक पर लगा हुआ है. नाला भर जाने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे.
-समशाद, स्थानीय

दो वर्षों से नाले की सफाई नही हुई . इसकी शिकायत टाऊन एरिया में किया गया है लेकिन पानी फिर भी नाला साफ नहीं हो पाया जिससे सात दिनों से सड़क पर पानी जमा है.
-जियाउल्लाह अन्सारी, स्थानीय

गोरखपुरः लगातार हो रही बारिश से चोक हुए नालों ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने खुद ही नाले की सफाई का बीड़ा उठाया.

नाले की सफाई करने उतरे स्थानीय लोग.

क्या है पूरा मामला-

  • जनपद के पिपराइच नगर पंचायत में स्थित गढ़वा चौक सड़क पर जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बन गई थी.
  • लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
  • दुकानदारों का कहना है कि दो वर्षों से नाले की साफ-सफाई उचित ढंग से न होने के कारण जलभराव की नौबत आ गई.
  • लोगों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.
  • जलभराव से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की .
  • नाले की सफाई न होने पर आक्रोशित हो कर स्थानीय लोग खुद ही नाले में उतर गए और सफाई करने में जुट गए.

एक सप्ताह से बारिश का पानी चौक पर लगा हुआ है. नाला भर जाने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे.
-समशाद, स्थानीय

दो वर्षों से नाले की सफाई नही हुई . इसकी शिकायत टाऊन एरिया में किया गया है लेकिन पानी फिर भी नाला साफ नहीं हो पाया जिससे सात दिनों से सड़क पर पानी जमा है.
-जियाउल्लाह अन्सारी, स्थानीय

Intro:जनपद के पिपराइच नगर पंचायत में जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों ने चोक नाले की सफाई कराने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा संबंधितों ने जब इस ओर ध्यान नही दिया तो खुद नाले में ऊतर कर साफ सफाई करने लगे.

पिपराइच गोरखपुर: अचानक मानसून की बारिश ने सफाई व्यस्था की पोल खोल कर रख दिया. पिपराइच नगर पंचायत में गढ़वा चौक पर जलभराव से परेशान दुकानदार तथा स्थानीय लोगों को जब मुसीबत से छुटकारा नही मिला तो मंगलवार को खुदही नाले में ऊतर कर साफ सफाई करने लगे चोक पाईप को सफाई करके जलभराव से निजात पाने कोशिश करने लगे. जलभराव से आवागमन के साथ दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है.Body:जनपद के पिपराइच नगर पंचायत में स्थित गढ़वा चौक सड़क पर जलभराव से तालाब जैसी स्थिति बन गई. लोगों को आवागमन के लिए काफि परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर लगे पानी से अगल बगल के दुकानदारों की दूकानदारी भी प्रभावित है. दुकानदार अपनी दुकानों पर बैठे तो हैं पर जलभराव में कोई भी ग्राहक उतरने को तैयार नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि विगत दो वर्षों से नाले की साफसफाई उचित ढंग से न होने के कारण आज जलभराव की नौबत आई। सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापुर्ति करते है. इस समय नाला बिल्कुल जाम है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से पानी अपना रास्ता बदलकर मेन चौराहे की तरफ बहने लगा है. जैसे जैसे पानी कम होता जा रहा है दूषित पानी भी उसी रास्ते पर बहता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दे उक्त नाले से कई गांव की जलनिकासी होती है. घूमफिर के उसी नाले में मिलता है दुकानदार परेशान होकर इसकी शिकायत नगर पंचायत से किया तो कुछ कर्मचारी आए तो पर जब बात नही बनी तो वापस लौट गए. लोगों के पूछने पर कर्मचारी बोले कि मेरी छुट्टी का टाइम हो गया है. इस पर आक्रोशित हो कर स्थानीय विकी जयसवाल जाहिद अली नौशाद शमसुद्दीन राईन, इकबाल अहमद, शमशाद मंटू यादव ,जियाउल्लाह कादिर अली राज, राहुल, चुन्नू ,पवन, रोशन, साह आलम, नाटे आदि लोग खुद ही नाले में उतर गए उसकी साफ सफाई करने में जुट गए खबर लिखने तक उक्त लोग कड़ी मेहनत करके नाला को साफ करनज में जुटे हुए नज़र आए.Conclusion:एक सप्ताह से बारिश का पानी चौक पर लगा हुआ है बारिश बंद होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. पिछे मेन नाला है वहां पर टाऊन एरिया का कूड़ा ला कर डालते थे. जिससे नाला भर गया था. ऊपर से कुछ और लोग कूड़ा डालते थे. इसके वजह से पानी नही निकल रहा था. सफाई के लिए टाऊन एरिया का जो भी आता था. एक दो घण्टा उसी में इधर उधर करता है फिर कोई काम नही करता था. इसकी वजह से कई दुकाने बंद हो गई है. जलभराव होने कारण हमारे बच्चे स्कूल नही जा पा रहे थे. ऊपर से सड़क भी सब टूट गई है.
बाईट--समशाद (काली बनियान)
पानी पूरा महक रहा है नाला फसा हुआ है विगत दो वर्षों से नाले की सफाई नही हुई है. जो कर्मी आते है थोड़ा मोड़ा ईधर ऊधर करके भाग जाते है. इसकी शिकायत टाऊन एरिया में करने पर लोग आए थे. सड़क भी काट दिए लेकिन पानी फिरभी नही निकला सात दिनों से सड़क पर पानी जमा है.
बाईट-जियाउल्लाह अन्सारी

रफिउल्लाह अन्सारी --8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.