ETV Bharat / state

सीएम योगी ने एंप्लॉयमेंट ऑफिस का किया था उद्घाटन, अब कर्मचारी बेखौफ दफ्तर में पी रहे शराब

गोरखपुर के एंप्लॉयमेंट ऑफिस में कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस कार्यालय का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था.

सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार
सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:45 PM IST

कार्यालय में शराब पीने का वायरल वीडियो

गोरखपुरः जिले के सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय में ऑफिस टाइम में ही कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. परिसर में ट्रिपल सी (कम्प्यूटर कॉनसेप्ट सेंटर) का ऑफिस है. वहीं, बैठकर कर्मचारियों धड़ल्ले से मौज कर रहे है. ऑफिस में ड्यूटी के समय बेहिचक शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद सेवायोजन के सहायक निदेशक ने कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि यह ऑफिस कमिश्नर कार्यालय गोरखपुर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसे 6 साल पहले स्थानांतरित करके यहां लाया गया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया था. लेकिन, अब यहां के कर्मचारी कार्यालय में ही बेखौफ शराब की बोतलें खोल रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी राम बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी कर्मचारी इस वीडियो में दिख रहे हैं. उन्हें नोटिस दिया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा. एक दिन के अंदर ही उन पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. मुख्यमंत्री ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया है. इसी गरिमा को बचाया जाएगा. खुलेआम कर्मचारी शासन के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. सहायक निदेशक सेवायोजन ने कहा कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी, जिससे ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके.

बता दें कि सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिससे राज्य में युवाओं की बेरोजगारी को कम किया जा सके. इस योजना को सूबे के 70 जिलों में चलाया जा रहा है. जहां 12वीं या उससे अधिक की शोक्षक्णिक योग्यता वालों को रोजगार उपल्बध कराने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश

कार्यालय में शराब पीने का वायरल वीडियो

गोरखपुरः जिले के सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय में ऑफिस टाइम में ही कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. परिसर में ट्रिपल सी (कम्प्यूटर कॉनसेप्ट सेंटर) का ऑफिस है. वहीं, बैठकर कर्मचारियों धड़ल्ले से मौज कर रहे है. ऑफिस में ड्यूटी के समय बेहिचक शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद सेवायोजन के सहायक निदेशक ने कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि यह ऑफिस कमिश्नर कार्यालय गोरखपुर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसे 6 साल पहले स्थानांतरित करके यहां लाया गया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया था. लेकिन, अब यहां के कर्मचारी कार्यालय में ही बेखौफ शराब की बोतलें खोल रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी राम बिहारी चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी कर्मचारी इस वीडियो में दिख रहे हैं. उन्हें नोटिस दिया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा. एक दिन के अंदर ही उन पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. मुख्यमंत्री ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया है. इसी गरिमा को बचाया जाएगा. खुलेआम कर्मचारी शासन के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. सहायक निदेशक सेवायोजन ने कहा कि इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी, जिससे ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके.

बता दें कि सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है, जिससे राज्य में युवाओं की बेरोजगारी को कम किया जा सके. इस योजना को सूबे के 70 जिलों में चलाया जा रहा है. जहां 12वीं या उससे अधिक की शोक्षक्णिक योग्यता वालों को रोजगार उपल्बध कराने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में बिना ढके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.