गोरखपुरः सपा नेता के पुत्र व मतौनी गांव के प्रधान व पूर्व प्रसपा प्रदेश महासचिव का डांस फ्लोर पर कारबाइन से फायरिंग करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई खोराबार थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने कचहरी आए प्रधान व उनके साथी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद गांव के रहने वाले साथी को छोड़ दिया गया. कारबाइन बरामद करने के लिए पुलिस देर रात छापेमारी करती रही.
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि सपा के पूर्व प्रदेश महासचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह मतौनी गांव का प्रधान हैं. वह प्रसपा के प्रदेश महासचिव भी रह चुका है. डांस फ्लोर पर साथियों के साथ खड़े विजय प्रताप का भोजपुरी गाने पर कारबाइन से हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की जानकारी होते ही क्राइम ब्रांच व खोराबार थाना प्रभारी को आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सर्विलांस की मदद से शाम 4 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय प्रताप सिंह को कचहरी के पास साथी संग दबोच लिया. पूछताछ के बाद साथी को छोड़ दिया गया. बेटे के पकड़े जाने की सूचना पर थाने पहुंचे सपा नेता कुंवर प्रताप सिंह से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि यह वीडियो पुराना है. एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूछताछ कर कारबाइन को बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि वीडियो में दिखने वाला असलहा यानी कार्बाइन को उसके घर से बरामद कर लिया गया है. युवक से पूछताछ की कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.