ETV Bharat / state

विहिप के केंद्रीय मंत्री ने कहा, सभी वर्गों के सहयोग से बनेगा राम मंदिर - धर्म सभा यात्रा के राष्ट्रीय प्रमुख राजेंद्र सिंह पंकज

गोरखपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निर्माण निधि संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

जानकारी देते विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज.
जानकारी देते विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:29 PM IST

गोरखपुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री और धर्म सभा यात्रा के राष्ट्रीय प्रमुख राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिर निर्माण निधि संपर्क अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 15 जनवरी मकर सक्रांति से 27 फरवरी पूर्णिमा तक चलेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी उत्साह के साथ सहयोग करता है, तो उसका भी स्वागत है. उन्होंने कहा कि, जो राम को अपना और अपना राम की भावना रखता है. ऐसे सभी लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा.


जिले की पक्की बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संपर्क अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के लिए देशभर के सभी राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा. यह धन संग्रह नहीं समर्पण निधि है, यह देव तत्व समर्पण निधि है. इसके लिए घर-घर अभियान चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में अगर मुस्लिम समाज भी उत्साह से सहयोग करता है. तो उसका स्वागत करेंगे.

लोगों के सहयोग से बनेगा मंदिर
उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा, यह जनता का मंदिर है और जनता के ही सहयोग से बनेगा. राम मंदिर की योजना बड़ी है. इसलिए बड़े स्तर पर समाज का सहयोग चाहिए. इस सघन अभियान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ता देश के 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रचार करेंगे. उन्होंने असंख्य राम भक्तों के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए सभी प्रत्येक राम भक्तों से राम काज के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की.

निधि दानी नहीं, समय दानी भी चाहिए
उन्होंने कहा कि सिर्फ निधि दानी की नहीं बल्कि समय दानी भी चाहिए. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने 477 वर्षों तक संघर्ष किया है. इस दौरान साढे तीन लाख हिंदू समाज के लोगों ने बलिदान दिया.

गोरखपुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री और धर्म सभा यात्रा के राष्ट्रीय प्रमुख राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिर निर्माण निधि संपर्क अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 15 जनवरी मकर सक्रांति से 27 फरवरी पूर्णिमा तक चलेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज भी उत्साह के साथ सहयोग करता है, तो उसका भी स्वागत है. उन्होंने कहा कि, जो राम को अपना और अपना राम की भावना रखता है. ऐसे सभी लोगों को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा.


जिले की पक्की बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संपर्क अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के लिए देशभर के सभी राम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा. यह धन संग्रह नहीं समर्पण निधि है, यह देव तत्व समर्पण निधि है. इसके लिए घर-घर अभियान चलाने की योजना है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में अगर मुस्लिम समाज भी उत्साह से सहयोग करता है. तो उसका स्वागत करेंगे.

लोगों के सहयोग से बनेगा मंदिर
उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा, यह जनता का मंदिर है और जनता के ही सहयोग से बनेगा. राम मंदिर की योजना बड़ी है. इसलिए बड़े स्तर पर समाज का सहयोग चाहिए. इस सघन अभियान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ता देश के 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रचार करेंगे. उन्होंने असंख्य राम भक्तों के संघर्ष और बलिदान को नमन करते हुए सभी प्रत्येक राम भक्तों से राम काज के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की.

निधि दानी नहीं, समय दानी भी चाहिए
उन्होंने कहा कि सिर्फ निधि दानी की नहीं बल्कि समय दानी भी चाहिए. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने 477 वर्षों तक संघर्ष किया है. इस दौरान साढे तीन लाख हिंदू समाज के लोगों ने बलिदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.