गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक सन्देश में कहा कि उपेन्द्र शुक्ला एक मिलनसार एवं जनप्रिय नेता थे. उनके निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता और जनता ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व. शुक्ला के परिजनों को शोक संदेश लिखकर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के पूर्वांचल के उन नेताओं में शुमार थे जो संघर्षों के प्रतीक माने जाते थे. उनके भाषण से पूरी सभा में जान आ जाती थी.
उपेंद्र शुक्ला साल 2018 के गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी बने, लेकिन वह चुनाव हार गए. चुनाव के दौरान भी उपेंद्र शुक्ला को ब्रेन हैमरेज हुआ था, लेकिन वह जल्दी ही रिकवरी करके चुनाव प्रचार में कूद पड़े. उपेंद्र शुक्ला का अंतिम संस्कार सोमवार को बड़हलगंज में मुक्तिधाम पर किया जाएगा.