ETV Bharat / state

गोरखपुर: बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोर की चाकू मारकर की हत्या - gorakhpur news

गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े नाबालिग युवक की चाकू मारकर की हत्या
अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े नाबालिग युवक की चाकू मारकर की हत्या
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:03 AM IST

गोरखपुर: जनपद के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र स्थित झंगहा एरिया के माईधीया पोखर चौराहे पर बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोर को चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया. झंगहा थानेदार अनिल कुमार सिंह ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर गांव के पिपरहिया टोला निवासी कमलेश विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र आशुतोष 16 वर्ष पर बदमाशों ने माई धीया के पास रामलीला मैदान में चाक़ू से हमला कर फरार हो गए. घायल किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. कई थानों की टीम के साथ पुलिस ने मृतक के शव को ब्रह्मपुर ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

दिन दहाड़े नाबालिग युवक की हत्या

मृतक के पिता की नई बाजार पेट्रोल पम्प के पास वेल्डिंग की दुकान है. ब्रह्मपुर गांव के प्रधान ने बताया कि मृतक किशोर अपने घर का एकलौता चिराग था. ग्राम प्रधान ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था, लेकिन पता नहीं चल सका है कि किसका फोन था.

एसपी नॉर्थ अरबिन्द पांडेय व सीओ रचना मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि झंगहा के पिपरहिया के रहने वाले किशोर की चाकू से हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी. किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित परिवार को किसी पर शक नहीं है. मृतक का मोबाइल गायब है, सीडीआर की मदद भी ली जा रही है.

गोरखपुर: जनपद के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र स्थित झंगहा एरिया के माईधीया पोखर चौराहे पर बदमाशों ने दिनदहाड़े किशोर को चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया. झंगहा थानेदार अनिल कुमार सिंह ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर गांव के पिपरहिया टोला निवासी कमलेश विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र आशुतोष 16 वर्ष पर बदमाशों ने माई धीया के पास रामलीला मैदान में चाक़ू से हमला कर फरार हो गए. घायल किशोर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. कई थानों की टीम के साथ पुलिस ने मृतक के शव को ब्रह्मपुर ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

दिन दहाड़े नाबालिग युवक की हत्या

मृतक के पिता की नई बाजार पेट्रोल पम्प के पास वेल्डिंग की दुकान है. ब्रह्मपुर गांव के प्रधान ने बताया कि मृतक किशोर अपने घर का एकलौता चिराग था. ग्राम प्रधान ने आशंका जताते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था, लेकिन पता नहीं चल सका है कि किसका फोन था.

एसपी नॉर्थ अरबिन्द पांडेय व सीओ रचना मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि झंगहा के पिपरहिया के रहने वाले किशोर की चाकू से हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी. किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित परिवार को किसी पर शक नहीं है. मृतक का मोबाइल गायब है, सीडीआर की मदद भी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.