गोरखपुर: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर यूपी सरकार ने जरूरी जानकारी दी है. सरकार ने कहा है कि दूरदर्शन और इग्नू द्वारा शुरू किए गए चार नि:शुल्क शैक्षिक चैनलों को भारत सरकार की तरफ से संचालित किया जाएगा. स्वयं प्रभा चैनल के अंतर्गत प्रसारित 32 नि:शुल्क चैनलों के माध्यम से विभिन्न विषयों के शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में छात्रों को बताया जाएगा.
शासन ने इन चैनलों की सुलभता सुनिश्चित कराने को कहा है. इन चैनलों का उपयोग करके छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. ऐसा निर्णय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड की समस्या को देखते हुए किया गया है, जिसके कारण वहां के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने में बाधा न खड़ी हो.
भारत सरकार की तरफ से संचालित स्वयं प्रभा चैनल
छात्रों की किसी भी समस्या को टीवी पर प्रसारित होने वाले इन व्याख्यानों के माध्यम से इस दूर किया जा सकता है. इंटरनेट से भी यह कंटेंट डाउनलोड किया जा सकता है. स्वयं प्रभा चैनल पर उपलब्ध 32 चैनलों का प्रसारण डीडी फ्री टू एयर चैनल नंबर 120, डिश टीवी पर चैनल नंबर 920, टाटा स्काई पर चैनल नंबर 756, एयरटेल पर चैनल नंबर 437 से शुरू होता है.
चैनल की समय-सारणी के हिसाब से छात्र हो लाभान्वित
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वयं प्रभा चैनल के शुरुआती 6 चैनलों की समय सारणी हर सप्ताह जारी की जाएगी, जिसके हिसाब से छात्र टीवी पर लाइव या इंटरनेट पर डाउनलोड करके व्याख्यान सुन सकते हैं. इस सम्बंध में प्रचार-प्रसार कर विश्वविद्यालय के छात्रों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही वह अपने विषय के चैनल को समय-सारणी के हिसाब से देखकर लाभान्वित हो सकेंगे. इससे सम्बंधित पत्र भी शासन ने निर्गत किया है.