ETV Bharat / state

डांस देखने के दौरान विवाद, दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

गोरखपुर में शादी समारोह में डांस के दौरान विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 4:47 PM IST

http://10.10.50.75//uttar-pradesh/02-July-2021/up-gor-01-former-bdc-member-killed-two-brothers-mari-pill-one-in-dispute-pkg-up10013_02072021141227_0207f_1625215347_802.jpg
http://10.10.50.75//uttar-pradesh/02-July-2021/up-gor-01-former-bdc-member-killed-two-brothers-mari-pill-one-in-dispute-pkg-up10013_02072021141227_0207f_1625215347_802.jpg

गोरखपुर : जिले में खोराबार थाना क्षेत्र के लालपुर पीकर गांव में शादी समारोह में डांस देखने के दौरान हुए विवाद में गुरुवार की देर रात पूर्व बीडीसी सदस्य ने दो भाइयों को गोली मार दी. गोली लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व बीडीसी सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक भी बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

गांव के ही कृष्णा निषाद की बहन की शादी थी. डांस का कार्यक्रम पड़ोसी पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण निषाद के दरवाजे पर चल रहा था. बीती रात राम लक्ष्मण का गांव के ही रविंद्र निषाद से विवाद हो गया. उसने घरवालों के साथ मिलकर रविंद्र की जमकर पिटाई कर दी.

पथराव के बाद फायरिंग

पिटाई की सूचना मिलते ही रविंद्र का बड़ा बेटा 20 वर्षीय रघुनाथ और छोटा बेटा विकास अपने साथियों बजरंगी, राकेश, श्रीवास सहित अन्य के साथ पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण निषाद के दरवाजे पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान राम लक्ष्मण ने घर की छत से अपनी लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड फायर किया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. रघुनाथ के गर्दन और विकास को पीठ पर गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में खुलेआम तमंचे पर डिस्को, फायरिंग का वीडियो वायरल

घटना में घायल हुए लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रघुनाथ को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से घायल विकास को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. साथ ही अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया. घायल विकास ने पुलिस को बताया कि "पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण से पुरानी रंजिश चल रही थी. मिट्टी खनन को लेकर साल पहले विवाद भी हुआ था, लेकिन किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी. पंचायत चुनाव में उन लोगों ने जीते हुए प्रधान का समर्थन किया था. राम लक्ष्मण ने दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया था. चुनाव बाद देख लेने की धमकी भी दे रहा था. गुरुवार की रात में जानबूझकर उसने डांस देखने के दौरान विवाद किया और मामला बढ़ने पर गोली चला दी."

गोरखपुर : जिले में खोराबार थाना क्षेत्र के लालपुर पीकर गांव में शादी समारोह में डांस देखने के दौरान हुए विवाद में गुरुवार की देर रात पूर्व बीडीसी सदस्य ने दो भाइयों को गोली मार दी. गोली लगने से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व बीडीसी सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक भी बरामद किया है.

घटना की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

गांव के ही कृष्णा निषाद की बहन की शादी थी. डांस का कार्यक्रम पड़ोसी पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण निषाद के दरवाजे पर चल रहा था. बीती रात राम लक्ष्मण का गांव के ही रविंद्र निषाद से विवाद हो गया. उसने घरवालों के साथ मिलकर रविंद्र की जमकर पिटाई कर दी.

पथराव के बाद फायरिंग

पिटाई की सूचना मिलते ही रविंद्र का बड़ा बेटा 20 वर्षीय रघुनाथ और छोटा बेटा विकास अपने साथियों बजरंगी, राकेश, श्रीवास सहित अन्य के साथ पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण निषाद के दरवाजे पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान राम लक्ष्मण ने घर की छत से अपनी लाइसेंसी बंदूक से पांच राउंड फायर किया, जिसके बाद भगदड़ मच गई. रघुनाथ के गर्दन और विकास को पीठ पर गोली लग गई.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में खुलेआम तमंचे पर डिस्को, फायरिंग का वीडियो वायरल

घटना में घायल हुए लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रघुनाथ को मृत घोषित कर दिया. वही गंभीर रूप से घायल विकास को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. साथ ही अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया. घायल विकास ने पुलिस को बताया कि "पूर्व बीडीसी सदस्य राम लक्ष्मण से पुरानी रंजिश चल रही थी. मिट्टी खनन को लेकर साल पहले विवाद भी हुआ था, लेकिन किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी. पंचायत चुनाव में उन लोगों ने जीते हुए प्रधान का समर्थन किया था. राम लक्ष्मण ने दूसरे प्रत्याशी का समर्थन किया था. चुनाव बाद देख लेने की धमकी भी दे रहा था. गुरुवार की रात में जानबूझकर उसने डांस देखने के दौरान विवाद किया और मामला बढ़ने पर गोली चला दी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.