गोरखपुरः जिले में छठवें चरण में 3 मार्च को चुनाव होने हैं. इसको लेकर गोरखपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. लेकिन मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को संपन्न कराने में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके प्रशिक्षण का पहला चरण मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग देने के साथ शुरू हो गया है. सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में ऐसे 138 मास्टर ट्रेनर को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें ईवीएम मशीन के संचालन से लेकर वीवीपैट और अन्य तकनीकी जानकारी शामिल है. यह सभी कार्य सहायक निदेशक बचत बृजेश यादव के पर्यवेक्षण में हो रहा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सहायक निदेशक बचत ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान और मतगणना से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिन 138 मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी जा रही है, वह आगामी 24 जनवरी से जिले के जुबली इंटर कॉलेज में मतदान और मतगणना कर्मियों, जिनकी संख्या 22 हजार 500 है को प्रशिक्षण देंगे.
उन्होंने बताया कि यह सभी मास्टर ट्रेनर चार-चार की संख्या में एक कक्ष में मौजूद रहकर जिले के 22 सौ से ज्यादा मतदेय स्थलों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों को ट्रेंड करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट या अन्य किसी तकनीकी समस्या के तत्काल निदान की जानकारी भी मास्टर ट्रेनर को उपलब्ध कराई गई है. जिससे चुनावी प्रक्रिया कहीं से भी बाधित न हो.
इसे भी पढ़ें- HC ने EC और राज्य सरकार से मांगी जानकारी, कहाः क्या चुनाव अधिकारियों का हो सकता है ऑनलाइन प्रशिक्षण
जिले में कुल 2170 से मतदेय स्थल बनाए गए हैं. कुल 9 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रतिक्रिया चलेगी. जिनकी निगरानी 32 जोनल और 290 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे. इसके साथ ही इमरजेंसी यूनिट सदैव तैयार रहेगी. जो कहीं से किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर वहां फौरन पहुंचने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि ईवीएम को लेकर अब किसी के मन में कोई भी शंका नहीं रह गई है. फिर भी अगर किसी को किसी मशीन को लेकर कोई समस्या आती है, तो उसका निदान फौरन तकनीकी विशेषज्ञों की टीम कराएगी.