ETV Bharat / state

गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड पर बदला ट्रेनों का रूट - Gorakhpur-Deoria Rail Division

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड पर कुछ विशेष ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. यात्रियों को होने वाली असुविधा पर रेलवे ने खेद जताया है.

गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड
गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:49 PM IST

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड पर 19 और 20 नवम्बर को सरदारनगर और चौरी-चौरा स्टेशन के बीच समपार संख्या-149 स्पेशल और 21-22 नवम्बर को चौरी-चौरा, गौरीबाजार स्टेशन के मध्य समपार संख्या 145-ई पर गर्डर लांच किये जाने के कारण ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों को होने वाली असुविधा पर रेलवे ने खेद जताया है, लेकिन भविष्य की बेहतर व्यवस्था के लिए यह किया जाना बेहद जरूरी था. इसलिए रेलवे यह कार्य करने जा रहा है.

एनईआर की कुछ गाड़ियों का रूट बदला, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी.
02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
04407 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 19 एवं 21 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी.
04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 19 एवं 22 नवम्बर, 2020 को गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

गर्डर लांच किए जाने से ट्रेनों का रूट बदला गया
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस परिवर्तन को एक रूटीन परिवर्तन कहा है जो रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. ब्लॉक बन जाने से ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ेगा. साथ ही किसी भी अनहोनी को भी टाला जा सकेगा.

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-देवरिया रेल खण्ड पर 19 और 20 नवम्बर को सरदारनगर और चौरी-चौरा स्टेशन के बीच समपार संख्या-149 स्पेशल और 21-22 नवम्बर को चौरी-चौरा, गौरीबाजार स्टेशन के मध्य समपार संख्या 145-ई पर गर्डर लांच किये जाने के कारण ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों को होने वाली असुविधा पर रेलवे ने खेद जताया है, लेकिन भविष्य की बेहतर व्यवस्था के लिए यह किया जाना बेहद जरूरी था. इसलिए रेलवे यह कार्य करने जा रहा है.

एनईआर की कुछ गाड़ियों का रूट बदला, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी.
02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 18, 19, 21 और 22 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.
04407 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 19 एवं 21 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानंगज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी.
04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 19 एवं 22 नवम्बर, 2020 को गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी.

गर्डर लांच किए जाने से ट्रेनों का रूट बदला गया
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस परिवर्तन को एक रूटीन परिवर्तन कहा है जो रेलवे और यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. ब्लॉक बन जाने से ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ेगा. साथ ही किसी भी अनहोनी को भी टाला जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.