गोरखपुर: गगहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई. लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीन शातिर लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित कुछ नगदी बरामद किया गया है, जबकि फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का अनावरण करते हुए इनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित नगदी रुपये बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी अनुराग यादव, बृजेश गोस्वामी, मनीष यादव गोरखपुर के रहने वाले हैं
गिरफ्तार शातिर लुटेरों ने लूट की दी घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनके पास से तमंचा, कारतूस, सहित नगदी बरामद हुई है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक