ETV Bharat / state

हाईवे पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार, एक फरार

गोरखपुर पुलिस ने लूट की कई घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:37 PM IST

हाईवे पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार
हाईवे पर लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

गोरखपुर: जिले के छपिया हाईवे पर बीती 31 दिसंबर को पति-पत्नी के साथ लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि अभी भी उनका एक साथी फरार है.

विगत 31 दिसम्बर की शाम छपिया के पास पति-पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छपरा हाईवे के पास घेराबंदी की और मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीन आरोपियों में दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गोरखपुर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.

आरोपी सनी उर्फ डांगे पर आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित कई अन्य संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरा आरोपी प्रेमचंद उर्फ पद्दु का भी एक आपराधिक इतिहास है. पुलिस को आरोपियों के पास से 1 मोबाइल फोन, महिला से लूटा गया 1 पर्स और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

पुलिस अधीक्षक दाक्षिणी एके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.

गोरखपुर: जिले के छपिया हाईवे पर बीती 31 दिसंबर को पति-पत्नी के साथ लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. हालांकि अभी भी उनका एक साथी फरार है.

विगत 31 दिसम्बर की शाम छपिया के पास पति-पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छपरा हाईवे के पास घेराबंदी की और मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीन आरोपियों में दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गोरखपुर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.

आरोपी सनी उर्फ डांगे पर आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित कई अन्य संगीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरा आरोपी प्रेमचंद उर्फ पद्दु का भी एक आपराधिक इतिहास है. पुलिस को आरोपियों के पास से 1 मोबाइल फोन, महिला से लूटा गया 1 पर्स और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

पुलिस अधीक्षक दाक्षिणी एके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.