ETV Bharat / state

'तीसरी आंख' ने गोरखपुर के इस गांव में रोक दी छेड़खानी की घटनाएं

यूपी के गोरखपुर का एक गांव इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गांव में सीसीटीवी लगने के बाद से एक भी छेड़खानी की घटना नहीं हुई. इसके अलावा चोरी की घटनाएं भी रुक गई हैं.

गोरखपुर का छितौना गांव.
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:04 PM IST

गोरखपुर: शहरों में छेड़खानी और अन्य घटनाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सरकार की पहल भले ही परवान न चढ़ी हो, लेकिन गोरखपुर के एक गांव में इस तकनीक के इस्तेमाल से अपराध को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है. कभी गांव की गलियों से गुजरती बहू- बेटियों पर जो शोहदे फब्तियां कसते थे आज वह दूर-दूर तक नजर नहीं आते.

पूरे गोरखपुर में यह गांव बना चर्चा का विषय, देखे वीडियो..

आलम यह है कि लोग पूरे सुख चैन से जी रहे हैं. वो इस योजना को परवान चढ़ाने वाले अपने प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव की तारीफ करने से भी नहीं चूकते. यही नहीं छितौना गांव कई अन्य तरह की सुविधाओं के मामले में भी गोरखपुर का बेहद खास गांव बन गया है, जिसके पीछे एक छोटे से जनप्रतिनिधि का सच्चे भाव से समर्पण है.

छेड़खानी की घटनाएं रुकी

छितौना गांव के हर गली और सड़क को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जोड़ दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के घर से की जाती है. इसका असर यह हुआ कि फरवरी 2019 के बाद गांव में एक भी छेड़खानी की घटना सामने नहीं आई. यही नहीं प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क, नाली, शौचालय सरकारी मदद से बनवाने में जहां रुचि दिखाई. वहीं निजी प्रयासों और थोड़ी सरकारी मदद से अपने गांव को बिजली की अद्भुत व्यवस्था से चकाचौंध कर दिया है.

हर खंभे तिरंगे झंडे के कलर में रंगे हुए हैं तो इस पर लगाई गई लाइट जब रात में जलती है तो गांव वालों को यह लगता ही नहीं कि वह गांव में रहते हैं. साथ ही यह बिजली उनके सुरक्षा का भी बड़ा कारण बनती है. जिससे कोई बाहरी या गांव में प्रवेश नहीं करता।

चोरी की घटनाओं पर लगा अंकुश

गांव में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से चोरी की घटनाएं भी रुक गई हैं. आम तौर पर महीने में तीन या चार चोरी की छोटी-छोटी घटनाएं हो जाती थी. वही सड़कों पर लगाई गई दूधिया लाइट भी घटनाओं को रोकने में कारगर सिद्ध हो रही है. यही वजह है कि यह गांव मॉडल गांव बनता जा रहा है और दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए नजीर.

यह भी पढ़ें: टैक्स के दायरे में नहीं आते तो भी भरिए ITR, मिलेगा फ्री इंश्योरेंस

मैंने गांव के विकास और सुरक्षा के लिए जो प्रयास शुरू किया, वह अच्छा है. आगे और भी अच्छा करने का इरादा है. लोगों को दुख इस बात का है कि सब कुछ होने के बाद भी उनके गांव में प्राथमिक स्कूल नहीं है. बच्चे थोड़ी दूर पढ़ने जाते हैं. आने वाले समय में गांव पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा और विकास से कोई गली-सड़क महरूम नहीं होगी.

-दिनेश यादव, बीडीसी/प्रधान प्रतिनिधि

यही नहीं इस गांव में गरीबों को छत और जरूरतमंद को शौचालय भी उपलब्ध करा दिया गया है. भले ही इसके लिए सरकारी बजट के अलावा उन्हें अपनी जेब से भी कुछ खर्च करना क्यों नहीं पड़ रहा हो.

गोरखपुर: शहरों में छेड़खानी और अन्य घटनाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सरकार की पहल भले ही परवान न चढ़ी हो, लेकिन गोरखपुर के एक गांव में इस तकनीक के इस्तेमाल से अपराध को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है. कभी गांव की गलियों से गुजरती बहू- बेटियों पर जो शोहदे फब्तियां कसते थे आज वह दूर-दूर तक नजर नहीं आते.

पूरे गोरखपुर में यह गांव बना चर्चा का विषय, देखे वीडियो..

आलम यह है कि लोग पूरे सुख चैन से जी रहे हैं. वो इस योजना को परवान चढ़ाने वाले अपने प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव की तारीफ करने से भी नहीं चूकते. यही नहीं छितौना गांव कई अन्य तरह की सुविधाओं के मामले में भी गोरखपुर का बेहद खास गांव बन गया है, जिसके पीछे एक छोटे से जनप्रतिनिधि का सच्चे भाव से समर्पण है.

छेड़खानी की घटनाएं रुकी

छितौना गांव के हर गली और सड़क को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जोड़ दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के घर से की जाती है. इसका असर यह हुआ कि फरवरी 2019 के बाद गांव में एक भी छेड़खानी की घटना सामने नहीं आई. यही नहीं प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क, नाली, शौचालय सरकारी मदद से बनवाने में जहां रुचि दिखाई. वहीं निजी प्रयासों और थोड़ी सरकारी मदद से अपने गांव को बिजली की अद्भुत व्यवस्था से चकाचौंध कर दिया है.

हर खंभे तिरंगे झंडे के कलर में रंगे हुए हैं तो इस पर लगाई गई लाइट जब रात में जलती है तो गांव वालों को यह लगता ही नहीं कि वह गांव में रहते हैं. साथ ही यह बिजली उनके सुरक्षा का भी बड़ा कारण बनती है. जिससे कोई बाहरी या गांव में प्रवेश नहीं करता।

चोरी की घटनाओं पर लगा अंकुश

गांव में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से चोरी की घटनाएं भी रुक गई हैं. आम तौर पर महीने में तीन या चार चोरी की छोटी-छोटी घटनाएं हो जाती थी. वही सड़कों पर लगाई गई दूधिया लाइट भी घटनाओं को रोकने में कारगर सिद्ध हो रही है. यही वजह है कि यह गांव मॉडल गांव बनता जा रहा है और दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए नजीर.

यह भी पढ़ें: टैक्स के दायरे में नहीं आते तो भी भरिए ITR, मिलेगा फ्री इंश्योरेंस

मैंने गांव के विकास और सुरक्षा के लिए जो प्रयास शुरू किया, वह अच्छा है. आगे और भी अच्छा करने का इरादा है. लोगों को दुख इस बात का है कि सब कुछ होने के बाद भी उनके गांव में प्राथमिक स्कूल नहीं है. बच्चे थोड़ी दूर पढ़ने जाते हैं. आने वाले समय में गांव पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा और विकास से कोई गली-सड़क महरूम नहीं होगी.

-दिनेश यादव, बीडीसी/प्रधान प्रतिनिधि

यही नहीं इस गांव में गरीबों को छत और जरूरतमंद को शौचालय भी उपलब्ध करा दिया गया है. भले ही इसके लिए सरकारी बजट के अलावा उन्हें अपनी जेब से भी कुछ खर्च करना क्यों नहीं पड़ रहा हो.

Intro:यह खबर डेस्क की डिमांड पर भेजी जा रही है...

गोरखपुर। शहरों में छेड़खानी और अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की सरकार की पहल भले ही परवान न चढ़ी हो लेकिन गोरखपुर के एक गांव में इस तकनीक के इस्तेमाल से अपराध को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है। कभी गांव की गलियों से गुजरती बहू- बेटियों पर जो शोहदे फब्तियां कसते थे आज वह दूर-दूर तक नजर नहीं आते। आलम यह है कि लोग पूरे सुख चैन में जी रहे हैं तो इस योजना को परवान चढ़ाने वाले अपने प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव की तारीफ करने भी नहीं चूकते। यही नहीं छितौना गांव कई अन्य तरह की सुविधाओं के मामले में भी गोरखपुर का बेहद खास गांव बन गया है जिसके पीछे एक छोटे से जनप्रतिनिधि का सच्चे भाव से समर्पण है। देखिए ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट...

कम्प्लीट पैकेज...वॉइस ओवर अटैच है।


Body:छितौना गांव के हर गली और सड़क को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जोड़ दिया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव के घर से की जाती है। जिसका असर है कि फरवरी 2019 के बाद गांव में एक भी छेड़खानी की घटना सामने नहीं आई है। यही नहीं प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क, नाली, शौचालय सरकारी मदद से बनवाने में जहां रुचि दिखाई वहीं निजी प्रयासों और थोड़ी सरकारी मदद से अपने गांव को बिजली की अद्भुत व्यवस्था से चकाचौंध कर दिया है। हर खंभे तिरंगे झंडे के कलर में रंगे हुए हैं। तो इस पर लगाई गई लाइट जब रात में जलती है तो गांव वालों को यह लगता ही नहीं कि वह गांव में रहते हैं। साथ ही यह बिजली उनके सुरक्षा का भी बड़ा कारण बनती है जिससे कोई बाहरी या गांव में प्रवेश नहीं करता।

बाइट--अशोक, स्थानीय ग्रामीण,सफेद शर्ट

बाइट-- राम सहाय, स्थानीय ग्रामीण ,नीली शर्ट


Conclusion:गांव में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से चोरी की घटनाएं भी रुक गई हैं। आम तौर पर महीने में तीन चार छोटी छोटी घटनाएं हो जाती थी। वही सड़कों पर लगाई गई दूधिया लाइट भी घटनाओं को रोकने में कारगर सिद्ध हो रही है। यही वजह है कि यह गांव मॉडल गांव बनता जा रहा है और दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए नजीर। प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव का कहना है कि उन्होंने गांव के विकास और सुरक्षा के लिए जो प्रयास शुरू किया वह भी अच्छा है आगे और भी अच्छा करने का इरादा है। इन्हें दुख है तो इस बात का कि सब कुछ होने के बाद भी उनके गांव में प्राथमिक स्कूल नहीं है । बच्चे थोड़े दूर पढ़ने जाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा और विकास से कोई गली सड़क महरूम नहीं होगी। गरीब को छत और जरूरतमंद को शौचालय भी उपलब्ध करा दिया गया है। भले ही इसके लिए सरकारी बजट के अलावा उन्हें अपनी जेब से भी कुछ खर्च करना क्यों नहीं पड़ रहा हो।

बाइट--दिनेश यादव, बीडीसी/प्रधान प्रतिनिधि

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.