ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी तान्या, बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान - 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश के एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा तान्या त्रिपाठी 26 जनवरी 2020 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गोरखपुर का मान बढ़ाएंगी. तान्या अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई हैं.

तान्या त्रिपाठी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 2:47 PM IST

गोरखपुर: 26 जनवरी 2020 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर तान्या त्रिपाठी गोरखपुर का मान बढ़ाएंगी. तान्या त्रिपाठी वैसे तो आर्किटेक्ट की छात्रा हैं, लेकिन सेना की वर्दी और उसके स्वाभिमान को देखकर तान्या इतना प्रभावित हुईं कि वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पहले एनसीसी को चुना. तकनीकी शिक्षा में मुकाम हासिल करने के साथ ही खेलकूद और एनसीसी में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वह गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई हैं.

तान्या बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान.

सेना में जाने की है ख्वाहिश

तान्या त्रिपाठी मूलता बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं. मौजूदा समय में गोरखपुर में रहते हुए उसकी पढ़ाई महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज से आर्किटेक्ट के तौर पर हुई. वह कहती हैं कि उनका शुरू से खेलकूद के साथ पढ़ाई में भी खूब मन लगता था, लेकिन जब आर्किटेक्ट की पढ़ाई करने आईं तो कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में भी फर्स्ट आती रहीं. पढ़ाई के साथ-साथ तान्या की सेना में जाने की ललक बरकार रही. तान्या ने इसके लिए एनसीसी को माध्यम बनाया. तान्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह जिस रास्ते पर चल पड़ी हैं, उसमें उसे सफलता मिलती जा रही है. रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चुना जाना उन्हें बेहद उत्साहित कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - अलीगढ़: पति के बाद प्रेमी की भी मौत, अब प्रेमी की फोटो संग सात फेरे लेगी महिला

तान्या की सफलता से माता-पिता हैं खुश
तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य और एनसीसी के हेड मेजर पाटेश्वरी सिंह को दिया. वहीं अपने साथियों को भी हौसला बढ़ाने वाला बताया. तान्या की सफलता पर घर के सभी लोग बेहद खुश हैं. अच्छा प्रदर्शन देने के लिए तान्या अभी से ही कड़ी मेहनत कर रही हैं. कॉलेज के तीस एनसीसी छात्राओं में अकेले तान्या ने यह सफलता हासिल की है.

गोरखपुर: 26 जनवरी 2020 को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर तान्या त्रिपाठी गोरखपुर का मान बढ़ाएंगी. तान्या त्रिपाठी वैसे तो आर्किटेक्ट की छात्रा हैं, लेकिन सेना की वर्दी और उसके स्वाभिमान को देखकर तान्या इतना प्रभावित हुईं कि वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने पहले एनसीसी को चुना. तकनीकी शिक्षा में मुकाम हासिल करने के साथ ही खेलकूद और एनसीसी में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वह गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई हैं.

तान्या बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान.

सेना में जाने की है ख्वाहिश

तान्या त्रिपाठी मूलता बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं. मौजूदा समय में गोरखपुर में रहते हुए उसकी पढ़ाई महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज से आर्किटेक्ट के तौर पर हुई. वह कहती हैं कि उनका शुरू से खेलकूद के साथ पढ़ाई में भी खूब मन लगता था, लेकिन जब आर्किटेक्ट की पढ़ाई करने आईं तो कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में भी फर्स्ट आती रहीं. पढ़ाई के साथ-साथ तान्या की सेना में जाने की ललक बरकार रही. तान्या ने इसके लिए एनसीसी को माध्यम बनाया. तान्या ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह जिस रास्ते पर चल पड़ी हैं, उसमें उसे सफलता मिलती जा रही है. रिपब्लिक डे कैम्प के लिए चुना जाना उन्हें बेहद उत्साहित कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - अलीगढ़: पति के बाद प्रेमी की भी मौत, अब प्रेमी की फोटो संग सात फेरे लेगी महिला

तान्या की सफलता से माता-पिता हैं खुश
तान्या ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य और एनसीसी के हेड मेजर पाटेश्वरी सिंह को दिया. वहीं अपने साथियों को भी हौसला बढ़ाने वाला बताया. तान्या की सफलता पर घर के सभी लोग बेहद खुश हैं. अच्छा प्रदर्शन देने के लिए तान्या अभी से ही कड़ी मेहनत कर रही हैं. कॉलेज के तीस एनसीसी छात्राओं में अकेले तान्या ने यह सफलता हासिल की है.

Intro:यह स्पेशल खबर है...

गोरखपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2020 को, दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से जब सलामी ली जाएगी, तो एनसीसी की बटालियन में शामिल गोरखपुर की एक बेटी भी, गोरखपुर का मान बढ़ाती हुई नजर आएगी। तान्या त्रिपाठी नाम की यह बेटी वैसे तो आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग की छात्रा है लेकिन सेना की वर्दी और उसके स्वाभिमान को देखकर यह इतना प्रभावित हुई कि वहां तक पहुंचने का माध्यम इसने सबसे पहले एनसीसी को चुना। तकनीकी शिक्षा में मुकाम हासिल करने के साथ खेल-कूद और एनसीसी में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुनी गई है। जो गोरखपुर से इकलौती छात्रा है।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:तान्या त्रिपाठी मूलता बिहार के सिवान जिले की रहने वाली है और मौजूदा समय में गोरखपुर में रहते हुए उसकी पढ़ाई महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक कॉलेज से आर्किटेक्ट असिस्टेंट इंजीनियर हो रही है। वह कहती है कि उसका शुरू से खेल कूद के साथ पढ़ाई में भी खूब लगता था। लेकिन जब आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आई तो कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिता में भी फर्स्ट आती रही। वही सेना में जाने की ललक भी बरकार रही जिसके लिए एनसीसी को माध्यम बनाया। उसने कहा कि उसे खुशी है कि वह जिस रास्ते पर चल पड़ी है उसमें उसे सफलता मिलती जा रही और रिपब्लिक डे(आरडी) कैम्प के लिए चुना जाना उसे बेहद उत्साहित कर रहा है।

बाइट--तान्या त्रिपाठी, आरडी परेड के लिए चयनित


Conclusion:तान्या ने अपने सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य और एनसीसी के हेड मेजर पाटेश्वरी सिंह को जहां दिया तो वहीं अपने साथियों को भी हौसला बढ़ाने वाला बताया। उसने कहा कि आज उसकी सफलता पर घर के सभी लोग बेहद खुश हैं। वह अच्छा प्रदर्शन देने के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत कर रही है तो उसके कोच मेजर पाटेश्वरी सिंह ने भी तान्या की सफलता पर भरोसा जताया है। कॉलेज को तीस एनसीसी छात्राओं में अकेले तान्या ने यह सफलता हासिल की है जिससे उसके साथ कॉलेज का भी मान बढ़ा है।

बाइट--मेजर पाटेश्वरी सिंह, प्राचार्य, एमपी पॉलिटेक्निक कोलज

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Nov 7, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.