गोरखपुर: ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकुर यादव इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. कोरोना की दूसरी भयावह लहर के बीच लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अंकुर अपनी प्रैक्टिस का वीडियो लोगों के बीच साझा कर रहे हैं ओर उन्हें घर पर ही रहकर कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस समय अंकुर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर दुकानदारों का कटा चालान
सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे जागरूक
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अंकुर यादव ने बताया कि मैं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा हूं. मलेशिया के बाद मुझे आस्ट्रेलिया जाने का ऑफर मिला था, लेकिन निजी कारणों से नहीं जा सका. इसका मुझे मलाल है. मेरा सबसे बड़ा सपना ओलंपिक में शामिल होकर देश का नाम रोशन करना है.