ETV Bharat / state

गोरखपुर: विज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र, बोले- पढ़ाई हो रही प्रभावित - ganga prasad smarak inter college chauri chaura

प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दम तो भरती है, लेकिन प्रदेश में ऐसे कई शिक्षण संस्थान हैं, जहां पर प्रत्येक विषय के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. ऐसा ही कुछ हाल है गोरखपुर के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज का, जहां छात्रों को विज्ञान वर्ग की शिक्षा देने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है.

etv bharat
ज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र.
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:11 AM IST

गोरखपुर: भोपाबाजार के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनके विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी है. छात्रों ने कहा कि हमें एक विषय की पढ़ाई के लिए अलग से सौ रुपये प्रति माह देना पड़ता है. इससे परेशान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है.

ज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र.

शिक्षकों और छात्रों के बीच हुई वार्ता
छात्रों की शिकायत पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी और स्थानीय पुलिस ने भी कॉलेज की समस्याओं का जायजा लिया है. करीब एक घंटे तक शिक्षकों और छात्रों के बीच वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं.

कॉलेज में हर वर्ग में शिक्षकों की है कमी
कॉलेज में लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. यहां 28 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन कई विषयों में आयोग से किसी भी टीचर की तैनाती नहीं हुई है. कॉलेज में शिक्षकों से लेकर अन्य स्टाफ की कमी है, लेकिन रिक्त जगहों को भरने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. दिसंबर माह गुजरने वाला है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.


ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान वर्ग के शिक्षक ही नहीं है, जबकि उस विषय के विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त है. प्राइवेट शिक्षक रखने की बात सामने आई है. प्रधानाचार्य से वहां शिक्षक रखने की बात की गई है. वर्तमान में वहां पठन-पाठन की संतोषजनक व्यवस्था नहीं है.
-रत्नेश तिवारी, तहसीलदार

गोरखपुर: भोपाबाजार के गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनके विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी है. छात्रों ने कहा कि हमें एक विषय की पढ़ाई के लिए अलग से सौ रुपये प्रति माह देना पड़ता है. इससे परेशान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है.

ज्ञान वर्ग के शिक्षक की नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे छात्र.

शिक्षकों और छात्रों के बीच हुई वार्ता
छात्रों की शिकायत पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी और स्थानीय पुलिस ने भी कॉलेज की समस्याओं का जायजा लिया है. करीब एक घंटे तक शिक्षकों और छात्रों के बीच वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं.

कॉलेज में हर वर्ग में शिक्षकों की है कमी
कॉलेज में लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. यहां 28 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन कई विषयों में आयोग से किसी भी टीचर की तैनाती नहीं हुई है. कॉलेज में शिक्षकों से लेकर अन्य स्टाफ की कमी है, लेकिन रिक्त जगहों को भरने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. दिसंबर माह गुजरने वाला है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.


ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान वर्ग के शिक्षक ही नहीं है, जबकि उस विषय के विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त है. प्राइवेट शिक्षक रखने की बात सामने आई है. प्रधानाचार्य से वहां शिक्षक रखने की बात की गई है. वर्तमान में वहां पठन-पाठन की संतोषजनक व्यवस्था नहीं है.
-रत्नेश तिवारी, तहसीलदार

Intro:
चौरी चौरा।सरदारनगर ब्लॉक के भोपाबाजार में स्थित गंगा प्रसाद स्मारक इंटर कालेज में छात्रों ने विद्यालय के टीचरों पर गम्भीर आरोप लगाए है।छात्रों का आरोप है कि हमारे विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी है।छात्रों ने आगे आरोप लगाया है कि हमे एक विषय की पढ़ाई के लिए अलग से सौ रुपये प्रति माह देना पड़ता है।गौरतलब है कि मंगलवार को छात्रों ने अपने विद्यालय से निकलकर तहसील तक शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारे लगाए थे।

Body:छात्रों ने तहसील दिवस में जाकर जिम्मदारो से अपनी समस्या को बताया था। उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के आदेश पर स्थानीय तहसीलदार रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार अलका सिंह व स्थानीय थाने के थानेदार भी मौके पर सुरक्षा के दृष्टि से पहुचे थे।तहसीलदार ने छात्रों और शिक्षकों के साथ लगभग एक घण्टे तक वार्ता कर मामला सुलझाने व छात्रों की समस्या को जानकर जिम्मदारो तक पहुँचाने।आश्वासन देकर तहसील लौट गए।


Conclusion:जानकारी के मुताबिक इस विद्यालय में कुल लगभग दो हजार छात्र -छात्राओं का नामांकन हुआ है।यहाँ 28 शिक्षकों की जरूरत है।कई विषयों में आयोग से किसी भी टीचर की तैनाती नही हुई है।12 चतुर्थ कर्मचारियों की जगह केवल चार ही है।विद्यालय में क्लर्क व सक्षम विभाग से केवल पाँच ही लोग है।ईटीवी भारत से तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने कहा है कि एसडीएम के आदेश पर मैं गंगा प्रसाद विद्यालय में जाच करने गया था,मेरी जांच में पता चला कि वहाँ ग्यारहवीं व बारहवीं में विज्ञान वर्ग के शिक्षक ही नही है।जबकि उस विषय के विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त है।ये बड़ा कौतूहल का विषय है।विद्यालय में जिस विषय के शिक्षक ही नही हैं उस संबंध में स्थानीय प्रिंसिपल ने कोई संतोषजनक जवाव नही दिया। वहाँ बाहरी शिक्षक रखने की बात सामने आई लेकिन संतोष जनक जवाज़ नही मिला।मेरी जाँच में पता चला कि जो बच्चे वहाँ पढ़ रहे है।अधयापकों के लिहाज से जो बच्चे वहाँ पढ़ रहे है उनका भविष्य खतरे में है।प्रधानाचार्य से वहाँ शिक्षक रखने की बात की गई।वर्तमान में वहाँ पठन पाठन की सतोष जनक व्यवस्था नही है।


बाइट--आकांक्षा गुप्ता छात्रा

बाइट--रत्नेश तिवारी तहसीलदार


अरुण यादव ईटीवी भारत चौरी चौरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.