ETV Bharat / state

गोरखपुर: मास्क लगाए बिना नहीं दे पाएंगे बीएड प्रवेश परीक्षा - उत्तर प्रदेश समाचार

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी है. कोरोना वायरस को देखते हुए बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

B.Ed entrance exam center in gorakhpur
गोरखपुर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:07 PM IST

गोरखपुर: जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी है. गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 68 केंद्रों पर कुल लगभग 30599 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं शासन भी लगातार इस प्रवेश परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं. बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कमरों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी.

गोरखपुर जिले में 52 केंद्र बनाए गए हैं, गोरखपुर के दीक्षा भवन में जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में बैठक हुई. परीक्षा केंद्रों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि के लिए अलग से धनराशि दी गई है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाए जा सके. वहीं थर्मल स्कैनर से सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी, इसके बाद ही उन्हें इंट्री मिल सकेगी. इस दौरान अगर किसी के शरीर का तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट से अधिक मिला तो उसे परीक्षा में अलग कक्ष में बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

परीक्षा के नोडल समन्यवक प्रोफेसर राजवंत राव ने बताया कि सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर के साथ ही सभी केंद्रों को सैनिटाइजेशन कराने की व्यवस्था की जा चुकी है. परीक्षार्थियों के लिए मास्क, सेनीटाइजर भी केंद्रों पर रखे जाएंगे. जो परीक्षार्थी मास्क नहीं लगा कर आएंगे उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.

गोरखपुर: जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी है. गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 68 केंद्रों पर कुल लगभग 30599 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं शासन भी लगातार इस प्रवेश परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं. बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कमरों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी.

गोरखपुर जिले में 52 केंद्र बनाए गए हैं, गोरखपुर के दीक्षा भवन में जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में बैठक हुई. परीक्षा केंद्रों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि के लिए अलग से धनराशि दी गई है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाए जा सके. वहीं थर्मल स्कैनर से सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी, इसके बाद ही उन्हें इंट्री मिल सकेगी. इस दौरान अगर किसी के शरीर का तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट से अधिक मिला तो उसे परीक्षा में अलग कक्ष में बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

परीक्षा के नोडल समन्यवक प्रोफेसर राजवंत राव ने बताया कि सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर के साथ ही सभी केंद्रों को सैनिटाइजेशन कराने की व्यवस्था की जा चुकी है. परीक्षार्थियों के लिए मास्क, सेनीटाइजर भी केंद्रों पर रखे जाएंगे. जो परीक्षार्थी मास्क नहीं लगा कर आएंगे उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.