गोरखपुर: पूर्व वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला गुरुवार को आकाशवाणी पहुंचे. यहां पर उन्होंने आकाशवाणी की सहायक निदेशक के साथ आकाशवाणी के कलाकारों की समस्याओं को लेकर वार्ता की. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी को पूर्व की तरह ही ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा. आकाशवाणी के ट्रांसमीटर बंद होने के बाद उसे फिर से शुरू कर दिया गया है. इसकी क्षमता बढ़ायी जाएगी.
प्रसार भारती के अधिकारियों से की बातचीत
पूर्व वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि वास्तव में जब उन्हें जानकारी हुई कि गोरखपुर आकाशवाणी प्रसारण बंद हो गया है तो उन्हें काफी धक्का लगा. उन्होंने प्रसार भारती के अधिकारियों और मिनिस्ट्री के लोगों के साथ वार्ता की. मंत्री ने गोरखपुर सांसद रविकिशन से भी वार्ता की. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आकाशवाणी के कैजुअल कलाकारों की समस्याओं को दूर किया जायेगा. इसके पहले यहां के ट्रांसमीटर को दुरुस्त कराना प्राथमिकता है. कलाकार तभी जीवित रहेंगे, जब आकाशवाणी जीवित रहेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कलाकारों को महत्व दे रही है. इसलिये कलाकारों को भी निश्चित रूप से उचित सम्मान मिलेगा. यहां पर मुंबई जितना पैसा विज्ञापन से आता रहा है, लेकिन आज वह भी घट गया है. मंत्री ने कहा कि वे यहां की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.
इसे भी पढ़ें: नमस्कार! अब नहीं सुनाई देगा गोरखपुर का आकाशवाणी केंद्र, गोरखपुरिये आहत
गोरखपुर आकाशवाणी के ‘ए’ ग्रेड के लोक गायक और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार राकेश उपाध्याय ने कहा कि आकाशवाणी उनका मदर स्टेशन है. 1989 से वे रेडियो से जुड़े हुए हैं. ढाई साल से कार्यक्रम बंद हो गया था. उसके बाद सारे कलाकार परेशान हैं कि हमारी संस्कृति और लोककला पहुंचाने का माध्यम बंद हो गया है. सहायक निदेशक डॉ. नीरजा माधव ने यहां पर आने के बाद काफी उम्मीद बंधाई और कार्यक्रम शुरू कराया. आज राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला जी के आने से काफी उम्मीद बंधी है. हम काफी उत्साहित हैं कि हमारी परम्परा और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और आकाशवाणी केंद्र का संचालन फिर से शुरू किया जायेगा.