गोरखपुर: एसएसपी गोरखपुर सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस लाइन में रविवार को डायल 100 की गाड़ियों की गहनता से जांच पड़ताल की. उन्होंने गाड़ी के इंजन समेत गाड़ी के साफ-सफाई और रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान देने के लिए ड्राइवरों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों के लॉग बुक को प्रति घंटा भरा जाए.
एसएसपी ने किया डायल 100 गाड़ियों का निरीक्षण
- एसएसपी ने रविवार को पुलिस लाइन में डायल 100 की गाड़ियों की गहनता से जांच की.
- उन्होंने गाड़ी के इंजन समेत उसकी साफ-सफाई के साथ ही रख-रखाव पर भी विशेष ध्यान देने के लिए ड्राइवरों को निर्देशित किया.
- एसएसपी ने कहा कि गाड़ियों के क्लच प्लेट अगर 1 साल के भीतर खराब होती है, तो हम इंक्वायरी करेंगे.
- उन्होंने कहा कि गाड़ियों के लॉग बुक को प्रति घंटा भरा जाए.
हम लोग रोज 5 डायल 100 की गाड़ियां बुलवा रहे हैं. एक बार में हम सारी गाड़ियां नहीं बुला सकते हैं, क्योंकि उससे काफी दिक्कत होगी. इसलिए 1 दिन में 5 गाड़ियां बुलवाकर गाड़ियों में क्या खराबी है, गाड़ी को किस तरह से चलाया जाए, इसकी जानकारी दी जाती है.
- सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी