ETV Bharat / state

बीच बाजार में जब भिड़ गए दो सांड..तो बोले अखिलेश अब चौपायों ने भी अपना ली 'ठोंको नीति' - गोरखपुर का समाचार

एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसे हैं. बीच बाजार में दो सांड लड़ रहे थे, उन्होंने इसी के सहारे योगी सरकार की खिंचाई कर दी.

बोले अखिलेश अब चौपायों ने भी अपना ली 'ठोंको नीति'
बोले अखिलेश अब चौपायों ने भी अपना ली 'ठोंको नीति'
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 4:37 PM IST

गोरखपुरः जिले में एक ऐसी घटना हुई कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव को योगी सरकार को घेरने का मौका मिल गया. दरअसल बीच बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए थे. जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. ये तस्वीरें एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव तक पहुंच गईं, फिर क्या था उन्होंने फौरन इसे ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साध दिया.

एसपी सुप्रीमो ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो सांडों के लड़ने की तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें दिखाया गया है कि ये दोनों सांड बीच बाजार में ही नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. सभी लोग इन दोनों सांडों से बचने के लिए इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं और ये दोनों अपनी धुन में मस्त कुश्ती लड़ने में व्यस्त है. कहीं कुछ गिर रहा, तो कहीं किसी के दुकान में ही घुस कर कुश्ती कर रहे हैं. कुल मिलाकर इन दोनों के आतंक से पूरे इलाका अस्त-व्यस्त हो गया. आसपास के दुकानों की सामाने तितर-बितर हो गईं.

बीच बाजार में जब भिड़ गए दो सांड

इसे भी पढ़ें- High Court News: ईडब्ल्यूएस आरक्षण न देने पर राज्य सरकार से जवाब तलब

अब बात करते हैं अखिलेश यादव के किये गए ट्वीट की. उन्होंने इसी वीडियो को ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कैप्शन में लिखा है कि..

'गोरखपुर में अपना रंग दिखा रही है कुसंगति, अब तो चौपयों ने भी अपना ली ठोंको नीति!

सांडों के आतंक से उत्तर प्रदेश के शहरों-गांवों में निरंतर दुर्घटनाएं और दिक्कते हों रही हैं और व्यापारियों और ग्रामीणों का नुकसान हो रहा है. जनता को अपने हाल पर छोड़कर बीजेपी सरकार गायब है.'

इसे भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर निशाना: बोले- बाढ़ व बीमारियों से जनता परेशान, यूपी सरकार प्रचार उत्सव में व्यस्त

अब भला विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी को ऐसी तस्वीर हाथ लग जाए, तो वे राजनीतिक हमला करने से कैसे बाज आते. आखिर उनको बैठै-बिठाए गोरखपुर के इन दोनों सांडों की लड़ने की तस्वीर जो हाथ लग गई थी.

गोरखपुरः जिले में एक ऐसी घटना हुई कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव को योगी सरकार को घेरने का मौका मिल गया. दरअसल बीच बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए थे. जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. ये तस्वीरें एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव तक पहुंच गईं, फिर क्या था उन्होंने फौरन इसे ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साध दिया.

एसपी सुप्रीमो ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो सांडों के लड़ने की तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें दिखाया गया है कि ये दोनों सांड बीच बाजार में ही नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. सभी लोग इन दोनों सांडों से बचने के लिए इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं और ये दोनों अपनी धुन में मस्त कुश्ती लड़ने में व्यस्त है. कहीं कुछ गिर रहा, तो कहीं किसी के दुकान में ही घुस कर कुश्ती कर रहे हैं. कुल मिलाकर इन दोनों के आतंक से पूरे इलाका अस्त-व्यस्त हो गया. आसपास के दुकानों की सामाने तितर-बितर हो गईं.

बीच बाजार में जब भिड़ गए दो सांड

इसे भी पढ़ें- High Court News: ईडब्ल्यूएस आरक्षण न देने पर राज्य सरकार से जवाब तलब

अब बात करते हैं अखिलेश यादव के किये गए ट्वीट की. उन्होंने इसी वीडियो को ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कैप्शन में लिखा है कि..

'गोरखपुर में अपना रंग दिखा रही है कुसंगति, अब तो चौपयों ने भी अपना ली ठोंको नीति!

सांडों के आतंक से उत्तर प्रदेश के शहरों-गांवों में निरंतर दुर्घटनाएं और दिक्कते हों रही हैं और व्यापारियों और ग्रामीणों का नुकसान हो रहा है. जनता को अपने हाल पर छोड़कर बीजेपी सरकार गायब है.'

इसे भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर निशाना: बोले- बाढ़ व बीमारियों से जनता परेशान, यूपी सरकार प्रचार उत्सव में व्यस्त

अब भला विपक्ष की सबसे मजबूत पार्टी को ऐसी तस्वीर हाथ लग जाए, तो वे राजनीतिक हमला करने से कैसे बाज आते. आखिर उनको बैठै-बिठाए गोरखपुर के इन दोनों सांडों की लड़ने की तस्वीर जो हाथ लग गई थी.

Last Updated : Sep 4, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.