ETV Bharat / state

चौरी चौरा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे सपा नेता, ये है वजह...

क्षेत्र के विकास से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगो के लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठे सपा नेता कालीशंकर यादव. गोरखपुर के चौरी चौरा शहीद स्मारक पर सपा नेता दे रहे धरना.

चौरी चौरा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे सपा नेता
चौरी चौरा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे सपा नेता
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:24 PM IST

गोरखपुर : पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सपा नेता कालीशंकर यादव अपने समर्थकों के साथ चौरी चौरा शहीद स्थली पर अनशन पर बैठ गए. सपा नेता कालीशंकर यादव चौरी चौरा शहीद स्मारक और क्षेत्र की कई समस्याओं के निराकरण के लिए 15 सूत्रीय मांग कर रहे हैं.

सपा नेता काली शंकर ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सीमित लोगों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार में उनकी जनहित की मांग अनसुनी की जा रही है. इसलिए क्रमिक अनशन को हथियार बनाना पड़ा. सपा नेता का कहना है कि क्षेत्र की सरदार नगर चीनी मिल बंद पड़ी है. वर्ष 2017 में मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने इसे चलाने की बात कही थी, लेकिन वह अभी तक बंद है.

चौरी चौरा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे सपा नेता

ये हैं सपा नेता की मांगे

  • घटूली घाट के अधूरे पुल, सिंघोड़वा घाट पर पक्का पुल, मटियारा घाट पर पीपा पुल तथा मुंडेरा बाजार 147b रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाए.
  • सरैया चीनी मिल का अधिग्रहण कर सरकार उसे फिर से चलाए और मजदूरों व किसानों का बकाया भुगतान किया जाए.
  • गरीब किसानों व मजदूरों का बकाया बिजली बिल और लोन माफ किया जाए.
  • सभी पात्र गरीबों को आवास, गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड, विधवा और वृद्धा पेंशन दिया जाए.
    चौरी चौरा जन विद्रोह में दलित और पिछड़े वर्ग के शहीदों के नाम के आगे से जो उनकी जाति जानबूझकर हटाया गया है उसे पुनः स्मारक पर लिखा जाए. साथ ही चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीदों के परिवारों को रोजगार और मूलभूत सुविधा दी जाए.
  • चौरी चौरा के नौजवानों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराए जाएं तथा उनके शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तर के संस्थानों को खोला जाए.
  • महुआबारी सहित हर गांव में जल जमाव और जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए तथा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही गांव की सड़कों और नालियों को दुरुस्त किया जाए.
  • अभी से चौरी चौरा में स्थित बंधो को मजबूत कर उसका उच्चीकरण और चौड़ीकरण किया जाए जिससे लोगों को अगले साल बाढ़ की समस्या का सामना न करना पड़े.
  • चौरी चौरा में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहतर की जाए और परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए तथा उच्च स्तर के हॉस्पिटलों का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके.
  • राप्ती गोर्रा नया ब्लॉक बनाने का जो सर्वे कार्य है, उसे जल्दी शुरू कर जल्द से जल्द ब्लॉक घोषित किया जाए. इसके अलावा नई बाजार को नगर पंचायत घोषित किया जाए.
  • बंद पड़ी किसान मंडी को चलाया जाए और एक कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाए तथा बाढ़ पीड़ित किसानों का मुआवजा तत्काल दिया जाए.
  • चौरी चौरा को राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र घोषित किया जाए तथा हमारे प्रयासों से मिले 2600 वर्ष पुराने बौद्ध स्तूप को संरक्षित कर इसे बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाए.
  • राजधानी सहित आसपास के गांव का विशेष पुरातत्विक सर्वेक्षण कर प्राप्त हो रहे अति प्राचीन मृदभांड और साक्ष्यों के आधार पर इसे महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जन्मस्थली और राजधानी होने की संभावनाओं को स्पष्ट किया जाए.
    गांव में जर्जर विद्युत तारों और विद्युत पोलों को बदला जाए तथा राघोपुर सहित कई अन्य स्थानों पर गलत ढंग से रोड के बीच लगे विद्युत पोलों को हटाया जाए.
  • चौरी चौरा रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए वातानुकूलित गेस्ट हाउस बनाया जाए व प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए.

इसे पढ़ें- भारत की भक्ति व शक्ति का अद्भुत संगम है सिख परंपराः सीएम योगी

गोरखपुर : पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सपा नेता कालीशंकर यादव अपने समर्थकों के साथ चौरी चौरा शहीद स्थली पर अनशन पर बैठ गए. सपा नेता कालीशंकर यादव चौरी चौरा शहीद स्मारक और क्षेत्र की कई समस्याओं के निराकरण के लिए 15 सूत्रीय मांग कर रहे हैं.

सपा नेता काली शंकर ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सीमित लोगों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार में उनकी जनहित की मांग अनसुनी की जा रही है. इसलिए क्रमिक अनशन को हथियार बनाना पड़ा. सपा नेता का कहना है कि क्षेत्र की सरदार नगर चीनी मिल बंद पड़ी है. वर्ष 2017 में मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह ने इसे चलाने की बात कही थी, लेकिन वह अभी तक बंद है.

चौरी चौरा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे सपा नेता

ये हैं सपा नेता की मांगे

  • घटूली घाट के अधूरे पुल, सिंघोड़वा घाट पर पक्का पुल, मटियारा घाट पर पीपा पुल तथा मुंडेरा बाजार 147b रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बनाया जाए.
  • सरैया चीनी मिल का अधिग्रहण कर सरकार उसे फिर से चलाए और मजदूरों व किसानों का बकाया भुगतान किया जाए.
  • गरीब किसानों व मजदूरों का बकाया बिजली बिल और लोन माफ किया जाए.
  • सभी पात्र गरीबों को आवास, गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड, विधवा और वृद्धा पेंशन दिया जाए.
    चौरी चौरा जन विद्रोह में दलित और पिछड़े वर्ग के शहीदों के नाम के आगे से जो उनकी जाति जानबूझकर हटाया गया है उसे पुनः स्मारक पर लिखा जाए. साथ ही चौरी चौरा जन विद्रोह में शहीदों के परिवारों को रोजगार और मूलभूत सुविधा दी जाए.
  • चौरी चौरा के नौजवानों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराए जाएं तथा उनके शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तर के संस्थानों को खोला जाए.
  • महुआबारी सहित हर गांव में जल जमाव और जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए तथा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही गांव की सड़कों और नालियों को दुरुस्त किया जाए.
  • अभी से चौरी चौरा में स्थित बंधो को मजबूत कर उसका उच्चीकरण और चौड़ीकरण किया जाए जिससे लोगों को अगले साल बाढ़ की समस्या का सामना न करना पड़े.
  • चौरी चौरा में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहतर की जाए और परमानेंट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए तथा उच्च स्तर के हॉस्पिटलों का निर्माण हो जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके.
  • राप्ती गोर्रा नया ब्लॉक बनाने का जो सर्वे कार्य है, उसे जल्दी शुरू कर जल्द से जल्द ब्लॉक घोषित किया जाए. इसके अलावा नई बाजार को नगर पंचायत घोषित किया जाए.
  • बंद पड़ी किसान मंडी को चलाया जाए और एक कृषि विज्ञान केंद्र खोला जाए तथा बाढ़ पीड़ित किसानों का मुआवजा तत्काल दिया जाए.
  • चौरी चौरा को राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र घोषित किया जाए तथा हमारे प्रयासों से मिले 2600 वर्ष पुराने बौद्ध स्तूप को संरक्षित कर इसे बौद्ध परिपथ से जोड़ा जाए.
  • राजधानी सहित आसपास के गांव का विशेष पुरातत्विक सर्वेक्षण कर प्राप्त हो रहे अति प्राचीन मृदभांड और साक्ष्यों के आधार पर इसे महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जन्मस्थली और राजधानी होने की संभावनाओं को स्पष्ट किया जाए.
    गांव में जर्जर विद्युत तारों और विद्युत पोलों को बदला जाए तथा राघोपुर सहित कई अन्य स्थानों पर गलत ढंग से रोड के बीच लगे विद्युत पोलों को हटाया जाए.
  • चौरी चौरा रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए वातानुकूलित गेस्ट हाउस बनाया जाए व प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए.

इसे पढ़ें- भारत की भक्ति व शक्ति का अद्भुत संगम है सिख परंपराः सीएम योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.